Jharkhand News: वन विभाग से मिला एनओसी, झुमरा पहाड़ में तेजी से होगा सड़क निर्माण का कार्य, ग्रामीणों में खुशी
Jharkhand News: वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा मिले दिशा निर्देश के बाद हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ ने कुछ शर्तों के साथ सड़क निर्माण के लिए एनओसी दे दिया है.
Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत झुमरा पहाड़ से तिसकोपी तक की निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण पिछले तीन वर्षों से बंद है. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा मिले दिशा निर्देश के बाद हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ ने कुछ शर्तों के साथ सड़क निर्माण के लिए एनओसी दे दिया है. एनओसी मिलते ही सड़क निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया. इससे विकास के मार्ग भी प्रशस्त होंगे.
सड़क निर्माण से रामगढ़, रांची व हजारीबाग आदि क्षेत्रों का आवागमन पहाड़ी मार्ग से होकर सुलभ हो जायेगा. साथ ही आवागमन में क्षेत्र के ग्रामीणों को भी फायदा होगा. विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा. सड़क निर्माण का कार्य बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. झुमरा एक्शन प्लान के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आरइओ बोकारो के द्वारा बीते 2017 में निविदा निकाला गया था.
कोराना का प्रकोप बढ़ने के कारण विभागीय आदेश में काफी विलंब हुआ. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रांची के द्वारा पत्र संख्या वन भूमि 40/2012 दिनांक 30-09-2021 द्वारा कार्य करने के लिये आदेश जारी किया गया तथा संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गयी. एनओसी मिलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है कि अब तेजी से सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा.
हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ सौरभ चन्द्रा ने कहा कि मृदा संरक्षण व शर्त संख्या 7 के तहत तथा पथ विभाग को दिये गये दिशा निर्देश पर अमल करने की बात कही गयी है. जिसमें पथ का गार्डवाल आदि का कार्य करना है. वन विभाग द्वारा एनओसी मिलने पर झुमरा पहाड़ के अलावा आसपास के ग्रामीणों में खुशी है. सड़क निर्माण कार्य से विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे.
Also Read: Christmas 2021: झारखंड में क्रिसमस का उल्लास, कोरोना से मुक्ति के लिए प्रभु यीशु से की प्रार्थना
रिपोर्ट: नागेश्वर