नोडल पदाधिकारी ने बेवजह घूमने वालों को करायी उठक-बैठक

नावाडीह : जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नावाडीह के नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों व दीदी किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बेवजह बाइक से घूमने वालों पर सख्ती बरतते हुए उठक-बैठक करवायी. सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 4:17 AM

नावाडीह : जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नावाडीह के नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों व दीदी किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बेवजह बाइक से घूमने वालों पर सख्ती बरतते हुए उठक-बैठक करवायी. सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नोडल पदाधिकारी ने भेंडरा के दाल भात केंद्र में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. भेंडरा गांव में एक राशन दुकान पर भीड़ देख दुकानदार को फटकार लगायी. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सामान बेचने का निर्देश दिया.

सहारिया, सुरही, पोटसो में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन में लोगों को दो टाइम भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. भ्रमण के दौरान बिना मास्क लगाये जा रहे एक ट्रैक्टर चालक व खलासी को उठक-बैठक करवायी. नोडल पदाधिकारी बैक ऑफ इंडिया नावाडीह शाखा भी पहुंचे. यहां ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देख तारीफ की. मौके पर बीटीएम मोतीलाल रजक, शाखा प्रबंधक उमेश प्रसाद, उप प्रमुख विश्वनाथ महतो, सरोज चौरसिया, बबन यादव आदि मौजूद थे.

कथारा : पुलिस ने युवकों को करायी उठक-बैठककथारा. बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने बुधवार को कथारा और जारंगडीह में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर बेवजह घूमने वाले बाइक सवारों व अन्य लोगों को उठक-बैठक करायी. कई बाइक की चाबी लेकर सवारों को बैठा कर रखा गया. पुलिस ने कई युवकों के बढ़े बाल कटवा दी. अभियान में सब इंस्पेक्टर अजय उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर सुरेश टोप्पो, सुधांशु श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिलथे.

Next Article

Exit mobile version