16 जून से डेढ़ माह तक चलेगा प्रशिक्षण
रोजाना 100 रुपये टेंपो भाड़ा देकर सेविकाओं व सहायिकाओं को आना पड़ रहा है शिविर स्थल
ट्रेनिंग सेंटर में चाय-पानी, नाश्ते की नहीं है व्यवस्था, चिलचिलाती धूप में लौटना पड़ता है घर
बोकारो
थर्मल
. बोकारो थर्मल के गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में एमइपीएससी के तहत बेरमो प्रखंड की छह पंचायतों की सेविकाओं व सहायिका का प्रशिक्षण 13 जून से चल रहा है. प्रशिक्षण डेढ़ माह तक चलेगा. लेकिन शिविर में सेविकाओं व सहायिकाओं को कोई सुविधा व भत्ता नहीं दिया जा रहा है. उक्त प्रशिक्षण पूर्व में गोविंदपुर ए पंचायत सचिवालय में चल रहा था, लेकिन वहां पानी की सुविधा नहीं रहने पर आपत्ति के बाद गोविंदपुर डी पंचायत शिफ्ट कर दिया गया. सेविकाओं का कहना है कि डेढ़ माह के प्रशिक्षण में उन्हें एमइपीएससी की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. सुबह साढ़े आठ से एक बजे तक प्रशिक्षण चलता है. प्रशिक्षण में आने के लिए सुबह साढ़े घर बजे घर से निकलना पड़ता है. दूरी अधिक होने के कारण रोजाना 100 रुपये टेंपो भाड़ा देना पड़ता है. प्रशिक्षण में पानी, चाय व नाश्ते की कोई व्यवस्था नहीं है. भीषण गर्मी व धूप में उन्हें घर लौटना पड़ता है. इससे परेशानी होती है.सुविधा व भत्ता का नहीं है प्रावधान : प्रखंड समन्वयकइस संबंध में पूछे जाने पर ट्रेनर पूजा कुमारी का कहना था कि इसकी जानकारी बेरमो ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मो हसनैन से जानकारी ली जा सकती है. मो हसनैन का कहना है कि प्रशिक्षण में किसी तरह की सुविधा या भत्ता का कोई प्रावधान नहीं है. इस संबंध में बुधवार को डीसी को अवगत कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है