जर्जर आवास को 15 दिनों के अंदर खाली करने के लिए डाक कर्मियों को नोटिस जारी

सेक्टर-05 पीएंडटी कॉलोनी में गिर गयी थी जर्जर भवन की सीढ़ी, फंस गये थे परिवार

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:17 PM

बोकारो. सेक्टर-05 पीएंडटी कॉलोनी के जर्जर आवास को 15 दिनों के अंदर खाली करने के लिए डाक विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर डाक कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें डाक कर्मियों को खतरे के बारे में चेतावनी दी गयी है. नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इमारतें बेहद जर्जर है और दुर्घटनाओं का एक बड़ा जोखिम है, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर क्षति और जान का नुकसान हो सकता है. स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए डाक कर्मियों को तुरंत अपने घर खाली का निर्देश दिया गया है. सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि कॉलोनी के आवास का निरीक्षण कर लिया गया है, तीन ब्लॉक छोड़कर सभी क्वार्टर को 15 दिनों के अंदर खाली करने का निर्देश दे दिया गया है. कहा कि डाक कर्मियों को दूसरे जगह आवास नहीं मिलने पर बीएसएल टाउनशिप के सीजीएम से क्वार्टर के लिए तत्काल रूप से सहयोग लिया जायेगा.

कभी हो सकता है बड़ा हादसा

बताते चलें कि इन क्वार्टरों में करीब 50 परिवार लोग रहते है, जिनमें डाककर्मी और उनके परिवार शामिल है. वहीं, भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के सचिव अमर कुमार मिश्रा ने कहा कि डाक कर्मियों को जल्द ही क्वार्टर खाली करने नोटिस दिया गया है, ऐसे में कम समय में वैकल्पिक आवास हासिल करने के कठिन काम का सामना करना पड़ेगा. हांलाकि जर्जर आवास को खाली करना भी जरूरी है. जर्जर क्वार्टरों में रहना जान जोखिम है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि कॉलोनी में बीते रविवार की दोपहर एक बजे जर्जर क्वार्टर की सीढ़ी अचानक भरभरा कर गिर गयी थी. इस कारण क्वार्टर के दूसरे तल्ले पर रहने वाले तीन डाककर्मियों के परिवार फंस गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही चास एसडीओ, बीएसएल टाउनशिप के सीजीएम, डाक विभाग के अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं, सीआइएसएफ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और क्वार्टर में रहने वाले डाक परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित उतारा. रेस्क्यू किये गये परिवार में एक दो वर्ष का बच्चा भी शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version