अवैध रूप से संचालित 11 दुकानों पर चिपकाया नोटिस
फुटपाथ पर दुकानें लगने से होता है जाम, लोगों को होती है परेशानी
चास.
उपायुक्त विजया जाधव एवं चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार के संयुक्त आदेशानुसार शुक्रवार को निगम कर्मियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सड़क सुरक्षा को देखते हुए चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत फुटपाथ पर अवैध रूप से लगायी गयी ठेला, गुमटी और खोमचा को हटाने के लिए निगम की एनफोर्समेंट टीम ने विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान चास चेकपोस्ट स्थित अवैध रूप से संचालित 11 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस चिपकाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे निगम के नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने कहा कि निगम क्षेत्र के फुटपाथ को अतिक्रमण कर लोग अवैध रूप से दुकान चला रहे हैं, जिससे जाम लगने से आम जनों को बहुत परेशानी हो रही है. कहा लगातार अभियान चलाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. अभियान दल में निगम कर्मी प्रवीण कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, शिव शंकर सिन्हा, मो. आकीब हुसैन, बंटी पाठक, संतोष कुमार एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है