BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर पंचायत के होन्हे ग्राम के उपभोक्ताओं को खाद्य आपूर्ति विभाग से मिलने वाले अनाज का वितरण अक्तूबर माह से होन्हे ग्राम में ही डीलर द्वारा किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सितंबर माह का खाद आपूर्ति द्वारा आवंटित अनाज इस बार कंडेर से ही मिलेगा. विगत 10-15 वर्षों से डीलर द्वारा आवंटित अनाज होन्हे ग्राम के ग्रामीण उपभोक्ताओं को कंडेर में मिलता था. कंडेर की दूरी लगभग 10 किमी होने से होन्हे के ग्रामीण समय पर अनाज का उठाव नहीं कर पाते थे. इस संबंध में ग्रामीणों ने विधायक डॉ लंबोदर महतो से मिल कर कंडेर की बजाय होन्हे ग्राम में ही अनाज वितरण कराने का आग्रह किया गया था. साथ ही इस संबंध में उपायुक्त व जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को पत्राचार किया था. इसको लेकर एक सप्ताह पूर्व होन्हे के ग्रामीणों और उपभोक्ताओं ने कंडेर में मुख्य पथ जाम कर आंदोलन भी किया गया था. अब कंडेर की बजाय होन्हे में ही आवंटित अनाज मिलने से ग्रामीणों में खुशी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व विधायक का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है