सेल मेडिक्लेम : अब आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त

सेल प्रबंधन की ओर से संबंधित सर्कुलर हुआ जारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:37 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

सेल-बीएसएल समेत अन्य स्टील प्लांट से सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों को सेल मेडिक्लेम का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गयी है. सेल प्रबंधन की ओर से संबंधित सर्कुलर शुक्रवार को जारी किया गया है. आवेदन का अंतिम डेट अब तक दो बार बढ़ चुका है. पहले सेल मेडिक्लेम का आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित थी. उसके बाद अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई. लेकिन, सेल के सेवानिवृत कर्मचारियों के अनुरोध पर सेल प्रबंधन की ओर से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढाई गई है. अब 29 अगस्त तक आवेदन होगा.

उधर, बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन व फ़ोर्स के महामंत्री राम आगर सिंह ने कहा : इस स्कीम में रिनुअलल में इस वर्ष आ रही परेशानी से लोगों को काफी दिक्कतों और आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ा है. यह दिक्कत आज भी लोगों को परेशानी में डाल रहा है, जिनका नवीकरण अभी तक नहीं हुआ है. इसलिए सभी बचे लोगों को रिनुअल करा लेना चाहिए, जिसकी अंतिम तिथि अभी 29 अगस्त 2024 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version