अब राज्य सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए होगी प्रार्थना सभा : वर्मा

झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी, संघ के कार्यकारी सचिव नारायण प्रसाद वर्मा ने बढ़ाया हौसला

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:10 PM

बोकारो. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग बोकारो की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुघवार को 10 वें दिन भी जारी रहा. हड़ताल के कारण बोकारो समाहरणालय सहित चास-बेरमो अनुमंडल कार्यालय समेत सभी प्रखंड व अंचल का काम प्रभावित हुआ. संघ के कार्यकारी सचिव नारायण प्रसाद वर्मा ने बताया कि हड़ताल व काम प्रभावित होने के बाद भी सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. यह निंदनीय है. अब संघ एक सप्ताह तक सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस तहत विभिन्न पूजा स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन होगा.

श्री वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत एक अगस्त को सेक्टर 12 स्थित सरना स्थल पर हड़ताली कर्मचारी प्रार्थना करेंगे. दो अगस्त को सिटी पार्क स्थित मजार, तीन को सेक्टर सिटी चर्च, सेक्टर 04, पांच अगस्त को राम मंदिर, सेक्टर 01 में प्रार्थना होगी. छह अगस्त को सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारा में प्रार्थना की जायेगी. वहीं सात अगस्त को समाहरणालय के समीप स्थित धरना स्थल पर हवन कार्यक्रम होगा. कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारी मांगों के प्रति संजीदा है. जबतक सरकार मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वक्ताओं ने बताया कि एलडीसी का वेतनमान ग्रेड पे 2400 रुपये, समाहरणालय सहित सभी अनुमंडल, प्रखंड व अंचल में पदों का सृजन, आउटसोर्सिंग की प्रथा समाप्त कर कर्मचारी को संविदा पर रखकर 60 वर्ष की आयु तक कार्यकाल, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति की मांग पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये थे मौजूद :

मौके पर सुकुमार प्रसाद मरांडी, रवि मुर्मू, शारदा कुमार हांसदा, संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार निराला, रामनंदन प्रसाद, संतोष जेम्स किस्कू, आशीष भारद्वाज, राजेश्वर प्रसाद, विभांशु, संजय गोराई, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, लखिश्वर मरांडी, रश्मि कुमारी, साबित सोनम, इशरत परवीन, कृष्ण प्रिया, रेणू कुमारी, छोटन कुमार, हाकीम मांझी, अजित कुमार, सरयू कुमार, पुनय विक्रम खलखो, हिमांशु, मिहीलाल मांझी, धीरज कुमार, बिंदू पंकज, विद्या सागर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version