14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनपी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने कोलकाता कांड के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

कुकृत्य करने वाले दोषियों को कठोर से कठोर दंड देने की मांग, वक्ताओं ने कहा : सरकार, संस्थान और समाज की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण करें.

चास, एनपी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित संस्थाएं एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एनपी स्नातक संध्याकालीन महाविद्यालय, पांडा इंटरनेशनल स्कूल, पांडा स्कूल ऑफ फार्मेसी, पांडा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को कोलकाता कांड के खिलाफ में सेक्टर पांच से पत्थरकट्टा चौक तक विरोध मार्च निकाला. विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हाथ में बैनर व तख्ती के साथ इस कृत का विरोध किया. संस्थान के सचिव प्रमोद सिंह एवं पांडा स्कूल की निदेशिका अनिता सिंह ने कहा कि इस तरह के कुकृत्य करने वाले दोषियों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए, ताकि समाज में संदेश जाए कि आप गलत काम कर के बच नहीं सकते. कहा कि परिजन कितने अरमान से खर्च कर अपने बच्चों के भविष्य संवारने के लिए अपने से दूर भेजते है. सरकार, संस्थान और समाज की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण करें. मार्च में संजीव कुमार, शालीग्राम सिंह, आरएन सिंह, सीमा सिंह, अखिलेश कुमार, भारती कुमारी, संचिता गोस्वामी, राहुल कुमार, सौरव कुमार, राजेश कुमार सहित स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी व छात्रा-छात्राएं शामिल थे.

पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बोकारो, बालीडीह थाना में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बालीडीह पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि एक नाबालिग के पिता ने रविवार को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. बालीडीह थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग शुक्रवार को घर से गायब हो गयी. मामले की जानकारी घरवालों ने बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को शनिवार को दी. श्री सिंह ने कुछ लड़कों से पूछताछ की. इसके बाद नाबालिग के मोबाइल नंबर को तकनीकी सेल के सहारे ट्रैक किया. पता चला कि मोबाइल नंबर महाराष्ट्र के वर्धा में सक्रिय है. आरपीएफ के सहारे मामले की जानकारी वर्धा आरपीएफ को दी गयी. इसके बाद नाबालिग को एक युवक के साथ पकडा गया. रविवार को बालीडीह थाना की एक टीम वर्धा रवाना हो गयी. बुधवार को बालीडीह पुलिस ने वर्धा से नाबालिग के साथ युवक को बरामद किया. बोकारो वापस लेकर आयी. नाबालिग से पूरी घटनाक्रम की जानकारी पुलिस ने ली. इसके बाद युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें