19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो थर्मल में वन भूमि से कब्जा हटाने का निर्देश

बोकारो थर्मल में वन भूमि से कब्जा हटाने का निर्देश

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर इ पंचायत के हरिजन बस्ती में ईंट भट्टा के सामने व आसपास के क्षेत्र में वन भूमि की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर रविवार को वन विभाग ने अभियान चलाया. ईंट भट्टा के सामने वन भूमि पर भुनेश्वर सिंह द्वारा दी गयी चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया गया. सेराज अंसारी, साबीर अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल, शंकर साव, महेंद्र साव, सुमित्रा देवी आदि को उनके द्वारा बनाये गये पक्के मकानों को तोड़ने का निर्देश दिया गया. नहीं तोड़ने पर प्राथमिकी दर्ज कराने और जुर्माना वसूलने की बात कही गयी. अभियान का नेतृत्व कर रहे आइएसएफ अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के से शिकायत मिली थी कि बोकारो थर्मल के उक्त स्थान के अलावा नूरी नगर के समीप वन भूमि पर कब्जा करके कई मकान बना लिये गये हैं. जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसके आधार पर कार्रवाई की गयी है. पूर्व में सभी को नोटिस भी जारी किया गया था. अभियान में चास के फॉरेस्ट अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह, अजीत कुमार मुर्मू, अशोक कुमार मुंडा, अक्षय कुमार मुंडा, मुकेश कुमार महतो, एसके महतो, धीरज कुमार, दुर्गा हेंब्रम, सुरेश टुडू, बेरमो के रेंज ऑफिसर विनय कुमार, लक्ष्मी कुमारी, किरण कुमारी, कल्याणी कुमारी, तौहिद, विजय, राजेश, विकास, निताई जगदीश, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में जवान मौजूद थे. बोकारो थर्मल थाना के निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह व अनि धनंजय सिंह जवानों के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें