एनटीपीसी के एसके पांडा डीवीसी के नये मेंबर टेक्निकल नियुक्त
अधिसूचना जारी
बोकारो थर्मल.
केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय ने एनटीपीसी के जीएम स्वप्नेंदु कुमार पांडा को डीवीसी में नये मेंबर टेक्निकल के पद पर गुरुवार को नियुक्त किया है. एनटीपीसी के एसके पांडा को कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, मेंबर टेक्निकल नियुक्त किया गया है. इस आशय की अधिसूचना केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर विशाल सिंह ने गुरुवार को जारी की है.दुकानदारों को केवाइसी अपडेट कराने का निर्देश : बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने गुरुवार को आदेश जारी कर स्थानीय मार्केट स्थित डीवीसी की सभी दुकानों के दुकानदारों को अपना केवाइसी कराने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में डीजीएम ने कहा है कि बोकारो थर्मल कॉलोनी क्षेत्र में स्थित दुकानों का केवाइसी काफी दिनों से लंबित है और इसके प्रति प्रबंधन गंभीर है. सभी दुकानदारों को सलाह दी जाती है कि अपने आवंटित दुकान से संबंधित दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन डीवीसी सिविल विभाग के भू-संपदा कार्यालय में सशरीर उपस्थित होकर एक से 10 जुलाई तक सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच अवश्य करा लें. यदि उपरोक्त समय सीमा के भीतर जो दुकानदार अपनी दुकान का केवाईसी नहीं कराते हैं तो ऐसी दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है