गर्मी बढ़ते ही सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा
सदर अस्पताल : सिरदर्द, बुखार व सर्दी-खांसी से जुड़े आ रहे है अधिक मामले
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 11:51 PM
बोकारो. गर्मी शुरू होते ही सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. अधिकांश मरीजों की भीड़ जनरल ओपीडी में आ रही है. इसमें सिर दर्द, बुखार व सर्दी-खांसी से जुड़े मामले अधिक आ रहे है. इसके बाद स्किन व इएनटी ओपीडी में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल रोजाना सदर अस्पताल में 650 से अधिक मरीजों की ओपीडी में जांच हो रही है. एक बार चिकित्सक ओपीडी में बैठते हैं, तो फिर उठने की गुंजाइश भी नहीं रह पाती है. जनरल ओपीडी में पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन एक चिकित्सक 150 मरीजों की जांच कर रहे है. स्किन ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या लगभग 150 के आसपास है. जबकि इएनटी ओपीडी में रोजाना आनेवाले मरीजों की संख्या भी कमोबेश 1500 के करीब है.
मरीजों के बीच हो रही तू तू-मैं-मैं :
ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों के बीच पहले मैं आया, पहले मैं आया को लेकर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति हो रही है. सोमवार, मंगलवार व बुधवार को भी आपस में लड़ाई-झगड़े का नजारा देखने को मिला. हर ओपीडी के समीप सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण ओपीडी में बैठे चिकित्सकों को ही मामलों को ही सुलझाना पड़ रहा है. कभी-कभी चिकित्सक परेशान होकर ओपीडी छोड़कर कमरे से निकल जाते है.
मामले की होगी स्थिति
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण कतारबद्ध करने की सारी कोशिश बेकार हो जाती है. सुरक्षा गार्ड की संख्या कम है. कई जगहों पर तैनात किये गये है. ऐसे में मरीज व उनके परिजनों को शांति बनाकर स्वास्थ्य सेवा लेने की जरूरत है. चिकित्सक जांच के लिए तैयार बैठे रहते है. इसके बाद भी स्थिति की समीक्षा करेंगे. डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बोकारो