गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र : 72 साल में पांच गुना से ज्यादा हुई वोटरों की संख्या

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र : 72 साल में पांच गुना से ज्यादा हुई वोटरों की संख्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:18 AM

राकेश वर्मा, बेरमो : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या 72 साल में पांच गुना से ज्यादा हो गयी है. वर्ष 1952 के पहले चुनाव में वोटरों की संख्या मात्र 335212 थी. 1957 में 327591, 1962 में 374463, 1967 में 488257, 1991 में 530962, 1977 में 581187, 1980 में 683106, 1984 में 735849, 1989 में 938564, 1991 में 955994, 1996 में 1108540, 1998 में 1115417, 1999 में 1115417, 2004 में 1312691, 2009 में 1346527 हो गयी. वर्ष 2014 में वोटरों की कुल संख्या 14 लाख 82 हजार 421 थी. इसमें पुरुष सा लाख 97 हजार 534 तथा महिला छह लाख 85 हजार 087 थे. 2019 के लोकसभा चुनाव के समय वोटरों की संख्या 1649413 थी. 2024 के चुनाव में कुल वोटरों की संख्या 1838763 है.

सबसे ज्यादा वोटर बेरमो विस में

विधानसभावोटर

गिरिडीह 297995

डुमरी 307780

गोमिया 303388

बेरमो 321835

टुंडी 310129

बाघमारा 295614

छह विस सीटों में से दो पर एनडीए का कब्जा

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं़ इनमें से दो पर एनडीए का तथा चार पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है. गिरिडीह, टुंडी व डुमरी पर जेएमएम तथा बेरमो सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं बाघमारा सीट पर भाजपा व गोमिया सीट पर आजसू का कब्जा है.

Next Article

Exit mobile version