बोकारो.
कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में रविवार को विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन नर्सिंग स्टॉफ व सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार ने किया. डॉ कुमार ने कहा : जिस तरह से भगवान और मनुष्य का संबंध होता है. उसी तरह से एक नर्स और मरीज का संबंध होता है. भगवान अपने बच्चों को कभी भी परेशान होते हुए नहीं देख पाते हैं. उसी तरह के एक नर्स अपने मरीज की तकलीफों को नहीं देख पाती है. नर्स, मरीज की देखरेख करती है, जिससे कि मरीज अपनी बीमारी से लड़ सकें. जब मरीज के पास अपने जीवन के कुछ पल ही बचे होते हैं, तब एक नर्स मां बनकर मरीज की देखभाल करती है. मौके पर चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.कृष्णा नर्सिंग होम :
को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में विश्व नर्सिंग दिवस पर हुए कार्यक्रम में संचालक जितेंद्र कुमार ने सभी नर्सिंग स्टॉफ को उपहार देकर सम्मानित किया. कहा : किसी भी अस्पताल की बेहतर व्यवस्था बेहतर नर्सिंग सिस्टम पर टिका होता है. मरीजों की सेवा के लिए नर्स समय की परवाह नहीं करती है. मरीज के स्वस्थ होने की सबसे अधिक खुशी नर्स को होती है. मौके पर डॉ आरके पाठक, डॉ कुसुम प्रकाश, डॉ अनन्या प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.केएम मेमोरियल :
चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में निदेशक सह समाजसेवी डॉ विकास पांडेय ने केक काट कर नर्सिंग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. अस्पताल की नर्सों ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सेवा भाव को याद किया. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कहा : नर्स समर्पण का प्रतीक है. उनका जीवन सेवा को समर्पित है. मौके पर जीएम सह पीआरओ बीएन बनर्जी, एचआर सह नर्सिंग हेड रूपाली पांडे आदि मौजूद थे.बीजीएच में याद की गयी फ्लोरेंस नाइटेंगिल :
बोकारो जेनरल अस्पताल के आइसीयू यूनिट में विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत नर्सों ने एक-दूसरे को बधाई से की. केक काटकर सेलीब्रेट किया गया. फ्लोरेंस नाइटेंगिल के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर मिशन अस्पताल के राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.मुस्कान अस्पताल चास :
मुस्कान अस्पताल चास में रविवार को विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया. अस्पताल संचालक डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ इरफान अंसारी, पीआरओ फाल्गुनी चटर्जी व अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने केक काटकर खुशी जतायी. अस्पताल की ओर से बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए नर्सों को सम्मानित किया गया. मौके पर संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे. आशादीप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है