अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ

बीटीपीएस में स्वच्छता पखवारा समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:40 PM

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल डीवीसी पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के समक्ष गुरुवार को स्वच्छता पखवारा समारोह का आयोजन किया गया. डीवीसी के वरीय जीएम (एफजीडी) एसएन प्रसाद ने हिंदी में एवं जीएम (ओएंडएम) एस भट्टाचार्य ने अंग्रेजी में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ-पत्र पढ़कर शपथ ग्रहण कराया. मौके पर डीजीएम (प्रशासन) बीजी होलकर ने स्वच्छता पखवारा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. बताया कि स्वच्छता पखवारे के मौके पर कई स्थानों पर साफ-सफाई अभियान चलाये जायेंगे. साथ ही स्वच्छता जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा प्रभात फेरी, स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा. शपथ ग्रहण समारोह में डीजीएम अजय कुमार केश, नरेश मुरास्कर,वरीय प्रबंधक (वित्त) सुशील कुमार, प्रबंधक (वित्त) एमके चौधरी, प्रबंधक (सतर्कता) तारीक सईद, सहायक प्रबंधक एचआर एएएस अशरफ, संरक्षा अधिकारी अशोक कुमार चौबे, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार सिन्हा, संजय कुमार, सूरज तिवारी, शाहिद इकराम सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version