बोकारो. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में न्याय सदन, कैंप दो में हुई. पिछली बैठक में समिति की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गयी. पिछली बैठक में 82 मामलों के अनुपालन की क्रमवार समिति को जानकारी दी गयी. सांसद श्री चौधरी ने बीएसएल प्रबंधन की ओर से नियमों का अनुपालन किए बिना अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने, दंडाधिकारी-सिविल प्रशासन को बिना किसी लूप में लिए प्रबंधन की मनमर्जी पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने विधि व्यवस्था का कोई मामला नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन को पहल करने को कहा. वहीं बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों को डायबिटीज व बीपी की बीमारी बता काम से हटाने की बात पर नाराजगी जतायी. श्रमिकों का इलाज बीजीएच में सुनिश्चित करने को कहा. सांसद श्री चौधरी ने विद्युत प्रमंडल चास व तेनुघाट में उपभोक्ताओं को खपत से अधिक बिजली विपत्र देने, नियमित विपत्र जारी नहीं करने, भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने व उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की लगातार शिकायत को दूर करने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही. दोनों कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को जनता दरबार का आयोजन कर ऐसे मामलों की सुनवाई करने का निर्देश दिया. खराब व जर्जर पोल, विद्युत तार को दुरुस्त करने को कहा. प्रतिनिधियों ने योजना के शिलान्यास व उद्घाटन की सूचना नहीं मिलने की बात कही. कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जाती है. इसपर जिला प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की बात कही गयी.
जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई : ढुल्रू महतो
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने 18 जुलाई को हुए शंकर रवानी हत्याकांड का मामला उठाया. मामले की त्वरित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.एयरपोर्ट संबंध में राज्य सरकार को फैक्ट व फाइंड बताये जिला प्रशासन : बिरंची नारायण
बोकारो विधायक बिंरची नारायण ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का निर्माण काम पूरा हो गया है. राज्य सरकार की अनदेखी के कारण उड़ान में परेशानी आ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन राज्य सरकार को फैक्ट व फाइंड बताये. श्री नारायण ने सूर्य सरोवर के सामने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की बात कही. साथ ही जिन स्कूल में कमरा की कमी है, वहां भवन निर्माण की बात कही. श्री नारायण ने भतुआ व रानीपोखर पंचायत को खनिज प्रभावित सूची में शामिल करने को कहा. श्री नारायण ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत उपलब्ध राशि का इस्तेमाल पंचायत स्तर पर खराब पड़े चापाकल के मरम्मत में हो. उन्होंने मुखियाओं से क्षेत्र अंतर्गत खराब पड़े चापाकलों की सूची तैयार कर ग्रामसभा के माध्यम से उसे पारित करते हुए गैंगमैन के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जिला पंचायती राज कार्यालय को समन्वय कर खराब चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.बीज वितरण व लाभुकों की सूची उपलब्ध हो : डॉ लंबोदर
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बीज वितरण व लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. डीसीओ श्वेता गुड़िया ने बताया कि जिला के 1480 क्विंटल बीज का लक्ष्य थी, जिसमें 300 क्विंटल बीज अब तक उपलब्ध नहीं हुआ है. जो बीज उपलब्ध था, उसका वितरण पैक्सों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है. विधायक डॉ महतो ने चरगी में कोल्ड स्टोरेज निर्माण, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सक, एएनएम की प्रतिनुक्ति, शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद करते हुए मूल विद्यालय में पदस्थापन, चरगी में सब स्टेशन निर्माण की बात कही. डॉ महतो ने असनापानी समेत अन्य क्षेत्र में अबतक बिजली नहीं पहुंचने की बात एक बार फिर से दोहरायी.ससमय पूरी हो योजना, गुणवत्ता का रखे ख्याल
बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी ने जरीडीह पंचायत भवन निर्माण, फुसरो जलापूर्ति योजना, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बात कही. साथ ही प्रतिनिधियों ने जिला में हो रहें सड़क निर्माण, भवन निर्माण की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कहीं. योजनाओं को ससमय पूरा करने को कहा. बैठक में पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) की ओर से सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी. सभी प्रतिनिधियों ने कंपनियों को सीएसआर की बैठक करने व पूर्व में अनुशंसित कार्यों की प्रगति का प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा.ये थे मौजूद :
मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है