कथारा.
सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट में बकाया भाड़ा राशि भुगतान मांग को लेकर हाइवा डंपर मालिकों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी आउटसोर्सिंग एनइपीएल कंपनी का ओबीआर ट्रांस्पोर्टिंग का कार्य ठप रखा. जारंगडीह स्थित खान प्रबंधक कार्यालय में इस मुद्दे को लेकर परियोजना प्रभारी पीओ बालगोविंद नायक की अध्यक्षता में एनइपीएल कंपनी के प्रतिनिधियों, डंपर मालिकों के बीच घंटों वार्ता हुई. इसमें कंपनी प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह ने जल्द ही बकाया राशि भुगतान कर देने का आश्वासन देकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य चालू करने का आग्रह किया. लेकिन डंपर मालिकों ने इसे खारिज करते हुए कहा कि जब तक राशि का भुगतान कंपनी नहीं कर देती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रभारी पीओ बालगोविंद नायक ने बताया कि आउटसोर्सिंग एनईपीएल कंपनी द्वारा डंपर मालिकों को बकाया भाड़ा जल्द से जल्द भुगतान करते हुए ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू कराना चाहिए, ताकि परियोजना का उत्पादन सुचारू रूप से चल सके. मजदूर प्रतिनिधि सह सीटू नेता नेजाम अंसारी ने कहा कि उच्च प्रबंधन को इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्य चालू करने का प्रयास करना चाहिए. वार्ता में श्रीकांत सिंह, पशुपति सिंह, संदीप सिंह ,शिव चरण नायक, राजू कुमार यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है