15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धैयपूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें पदाधिकारी व कर्मी: डीइओ

डीइओ व एसपी ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ की बैठक, काउंटिंग प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व हरीश एन ने मतगणना केंद्र की तैयारियों का लिया जायजा

बोकारो. गिरिडीह संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना मंगलवार को होगी. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इवीएम (सीयू) में प्राप्त मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से होगी. सोमवार को मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में तैयारियों का जायजा गणना प्रेक्षक काउंटिंग प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व हरीश एन एंडकोनकर ने लिया. मतगणना केंद्र पर डीइओ सह डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ बैठक की.

डीइओ ने कहा कि सभी कर्मी व पदाधिकारी जिन्हें जो दायित्व दिया गया है. उसका धैर्यपूर्वक निर्वहन करें. दिये गये कार्य के अनुरूप सभी कार्य करेंगे. ड्यूटी निष्पादन में कोई किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करेगा. मतगणना केंद्र में आमजनों का प्रवेश निषेध हैं. काउंटिंग एजेंट, मतगणना कर्मी, मीडिया प्रतिनिधि, उम्मीदवार ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे. प्रवेश के लिए तीन इंट्री द्वारा है. सभी में अलग-अलग लोगों के लिए प्रवेश की अनुमति है. इसका साइनेज सभी स्थलों पर लगा है. केंद्र में मोबाइल, माचीस, लाइटर, वॉटर बॉटल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंगम आदि लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा. इसे दंडाधिकारी व पुलिस जवान सुनिश्चित करेंगे. मतगणना केंद्र के मीडिया कक्ष तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल ले जा सकते हैं. एसपी पूज्य प्रकाश ने मतगणना केंद्र व आसपास की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली.

डीइओ ने कहा कि गिरिडीह लोस क्षेत्र के मतगणना को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों (32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र, 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र व 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र) के लिए अलग-अलग मतगणना हाल में 20-20 टेबल लगाया गया है. सभी विस क्षेत्रों के पोस्टल बैलेट के लिए दो मतगणना हाल बनाया गया है. इसमें क्रमशः 13 व 12 (कुल 25 टेबल) लगाया गया है. इटीपीबी गणना के लिए पांच टेबल लगाया गया है. मतगणना कर्मियों के नाश्ता-पानी की व्यवस्था निर्वाचन शाखा द्वारा की गयी है.

ये थे मौजूद :

मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी संदीप कुमार, पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी मेनका, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, मीडिया कोषांग के नोडल साकेत कुमार पांडेय, इवीएम कोषांग के नोडल सफीक आलम व पीयूष, कार्मिक कोषांग की शालिनी खालखो, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें