Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के लगभग 2000 अधिकारियों के घर 2 साल में दूसरी बार इस दीपावली पर अंधेरा होगा. इससे पहले वर्ष 2018 में भी वेतन समझौता सहित अन्य लंबित डिमांड को लेकर बीएसएल अधिकारियों ने दीपावली के दिन शाम 7 बजे से 7.15 बजे के बीच घर की बिजली बंद कर अंधेरा किया था. 2 वर्ष बाद एक फिर 2020 में भी दीपावली के दिन अधिकारी शाम 7 बजे से 7.15 बजे के मध्य घर की बिजली बंद रखेंगे. इन बीएसएल अधिकारियों की 2 साल पहले की मांग आज भी बरकरार है.
वेतन समझौते में देरी सहित अन्य लंबित डिमांड को लेकर बीएसएल-सेल के अधिकारियों में खासी नाराजगी है. एक जनवरी, 2017 से वेतन समझौता लंबित है. इसके अलावा एचआरए (HRA), इंक्रीमेंट (Increment), प्रोत्साहन राशि (Incentive), डेली रिवार्ड स्कीम (Daily Reward Scheme), अर्नलीव इनकैशमेंट (Arnlive Incorporation), एस-11 ग्रेड (S-11 Grade) के बाद प्रमोशन पॉलिसी (Promotion Policy) न होने आदि विषयों को लेकर गुस्सा है. इसको लेकर सेफी ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. शुरूआत बीएसएल-सेल में 9 नवंबर को कैंडल मार्च के साथ होगी.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association- BOSA) ने बीएसएल प्रबंधन (BSL management) एवं बोकारो प्रशासन (Bokaro administration) को हड़ताल की नोटिस (Notice to strike) दे दी है. बीएसएल अधिकारी सेल प्रबंधन (Sail management) के नकारात्मक रवैया से आक्रोशित हैं. बीएसएल-सेल के अधिकारी प्रबंधन की नीतियों से नाराज हैं. अधिकारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वेतन समझौता, बकाये पीआरपी का भुगतान सहित अन्य लंबित डिमांड को लेकर बीएसएल सहित सेल के अधिकारी आगामी 9 नवंबर से आंदोलन शुरू कर रहे हैं.
Also Read: बीएसएल-सेलकर्मियों को प्रबंधन का तोहफा, अब कर सकेंगे हाफ टाइम ड्यूटी, लेकिन जानिए किन्हें मिलेगा इसका लाभ
अपनी मांगों के समर्थन में बीएसएल अधिकारियों ने आंदोलन की शुरुआत 9 नवंबर, 2020 की शाम 5.30 बजे के बाद कैंडल मार्च होगी. 14 नवंबर को दीपावली के दिन शाम 7 बजे से 7.15 बजे के बीच अधिकारी अपने- अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे. 25 नवंबर को अधिकारी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे. 28 नवंबर को काला मास्क लगाकर नियमित कार्य करेंगे और एक दिसंबर, 2020 को सामान्य पाली में अपने-अपने कार्यस्थल पर पैदल जायेंगे.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (Steel Executive Federation of India- SEFI) के आह्वान पर बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant), राउरकेला (Rourkela), दुर्गापुर (Durgapur), भिलाई (Bhilai), सेलम (Salem), विश्वेश्वरैया (Visvesvaraya) एवं अलाॅय स्टील प्लांट (Alloy Steel Plant) के अधिकारी 9 नवंबर को कैंडल मार्च निकालेंगे. दीपावली पर घरों में अंधेरा करेंगे. इसके बाद काला मास्क लगाकर कार्यस्थल पर सभी अधिकारी काम करेंगे. वेज रिवीजन, बकाया पीआरपी सहित अन्य मांग पूरी नहीं होने के कारण बीएसएल सहित सेल के अधिकारी आक्रोशित हैं. आंदोलन की तैयारी चल रही है.
Posted By : Samir Ranjan.