जमीन पर कब्जा कर बनाया घर तोड़ने पहुंचे अधिकारी, हंगामा

जमीन पर कब्जा कर बनाया घर तोड़ने पहुंचे अधिकारी, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:17 AM

फुसरो नगर. फुसरो बाजार के एक जमीन विवाद का निपटारा करने मुंसिफ न्यायालय के आदेश पर बुधवार को तेनुघाट कोर्ट से नाजिर रामकृष्ण गुप्ता व उनकी टीम पहुंची. जमीन के डिग्रीधारी ढोरी बस्ती निवासी मोहन महतो को जमीन पर दखल दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की. इस दौरान बेरमो थाना की पुलिस को उक्त जमीन पर मकान बना कर रह रहे दूसरे पक्ष के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कब्जाधारियों ने जेसीबी मशीन के आगे आकर विरोध करना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख गांधीनगर, बोकारो थर्मल, नवाडीह, पैंक नारायणपुर आदि थाना के अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. बाद में प्रशासन ने पहले उक्त जमीन पर बनी दुकानों को खाली करवाया. इसके बाद मकान के बाहरी शेड व छज्जे को जेसीबी से तोड़ दिया गया. देर शाम तक मकान को पूरी तरह खाली नहीं कराये जाने की स्थिति में कोर्ट की टीम मकान में रह रहे लोगों से बात की. उन्होंने गुरुवार दोपहर एक बजे तक मकान खाली करने की बात कही. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही.

क्या है मामला :

मोहन महतो ने बताया कि फुसरो के खाता नंबर 35, प्लॉट नंबर 2121 की 3.15 डिसमिल जमीन पर मो. इशहाक ने विरोध के बावजूद 1989 में जबरन मकान बना लिया था. इसके बाद सब जज के न्यायालय में टाइटल सूट दाखिल किया. जमीन का वैल्यू बढ़ जाने के कारण यह मामला मुंसिफ न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां लंबे समय तक मामला चला. साक्ष्य पर विचार करने के पश्चात मुंसिफ न्यायालय ने 2007 में मोहन महतो के पक्ष में जजमेंट दिया. इसके बाद मो. इसहाक ने जिला न्यायालय में अपील की. प्रधान जिला न्यायालय में बहस के बाद 2012 में अपील खारिज हो गयी. इसके बाद मोहन महतो ने अपील की अवधि समाप्त के पश्चात तीन मई 2013 में एक्सक्यूसन केस दाखिल किया. लंबे समय तक एक्सक्यूसन कैस चलने के पश्चात माननीय मुंसिफ कोर्ट द्वारा डबल बयानी की कार्रवाई का रिट निर्गत किया. जिसमें कोर्ट से दाखिल ध्यान हेतु नजीर वहां न्यायालय के अधिकारी 9 अप्रैल 2019 को दखल दिलाने हेतु विवादित स्थल पर आए लेकिन विपक्षी मो. इसहाक व अन्य लोगों के द्वारा विवाद व तनाव उत्पन्न करने के कारण डिग्रीधारी मोहन महतो को दाखिल नहीं दिलाया जा सका. इसी बीच विपक्षी इसहाक द्वारा हाईकोर्ट न्यायालय में सेकेंड अपील की. इसके बाद उक्त जमीन पर स्टे लगा दिया गया और मामला लंबित हो गया. हाईकोर्ट में सेकंड अपील में लगायी गयी रोक को हटा दिया गया. मुंसिफ न्यायालय ने दखल दिलाने के लिए चार सितंबर को तेनुघाट न्यायालय से नाजीर को नियुक्त किया. साथ ही बेरमो एसडीपीओ सहित बेरमो थाना को सूचित किया गया.

मोहन महतो के समर्थकों ने किया सड़क जाम :

डिग्रीधारी मोहन महतो को जमीन पर दाखिल दिलाने के दौरान कब्जाधारी इसहाक व उसके परिवार के द्वारा विरोध करने पर मोहन महतो के समर्थकों ने फुसरो-करगली गेट सड़क में बैठ कर जाम कर दिया. पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करने लगे. पुलिस ने समझा कर कुछ देर बाद रोड जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version