BOKARO NEWS : बीएसएल से रिटायर अधिकारियों का आशियाना बनी ऑफिसर्स कॉलोनी

BOKARO NEWS : बोकारो स्टील ऑफिसर्स कॉलोनी के मेंटेनेंस कमेटी के सदस्यों के साथ रविवार को ब्लॉक सदस्यों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:50 AM

BOKARO NEWS : बोकारो स्टील ऑफिसर्स कॉलोनी-सेक्टर नौ के मेंटेनेंस कमेटी के सदस्यों के साथ ब्लॉक के आम सदस्यों की बैठक सोसाइटी के कार्यालय में रविवार को हुई. बैठक में सोसाइटी में सुविधा को और बेहतर करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव समिति के पदाधिकारियों के सामने रखे. लिफ्ट की समय-समय पर मरम्मत, साफ-सफाई के लिए कांट्रैक्ट के माध्यम से आउटसोर्सिंग करना व बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी की समस्या का निदान किया गया. इसके लिए लोगों ने सदस्यों के प्रति आभार जताया.

सोसाइटी में महसूस नहीं होता है कि रिटायर हैं :

बैठक में उपस्थित सोसाइटी के सदस्यों ने कहा : रिटायरमेंट के बाद सोसाइटी में रहना ईश्वर का आशीर्वाद है. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद भी महसूस नहीं होता है कि रिटायर हो गये हैं. कारण, बीएसएल के पदाधिकारी एक साथ रह रहे हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. सोसाइटी में सभी लोग सुरक्षित व स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी कि ब्लॉक ए का निर्माण हो गया है. सदस्यों को अपने घर में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. ब्लॉक सी का निर्माण कार्य चल रहा है, जो 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा. अलग गैरेज बनाने की तैयारी की जा रही है.

सोसाइटी के अपार्टमेंट खूबसूरती व बेहतरीन माहौल के लिए चर्चा में :

सोसाइटी के अध्यक्ष एके सिंह ने दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूजा समिति के सदस्यों के साथ-साथ आम सदस्यों को बधाई दी. कहा : बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अपार्टमेंट अपनी खूबसूरती व बेहतरीन माहौल के लिए चर्चा में हैं. इन अपार्टमेंट में फ्लैट्स बीएसएल अधिकारियों का है. सेक्टर इलाकों में अपना जीवन गुजार कर रिटायरमेंट के बाद अधिकतर अधिकारी इन्हीं अपार्टमेंट के फ्लैट को अपना आशियाना बना रहे हैं. शहर से सटे रहने के चलते टाउनशिप की सारी सुख-सुविधा इनके लिए अभी भी वैसी ही है, जैसे सुविधा पहले मिल रही थी.

चिल्ड्रन पार्क व जीम के साथ-साथ आकर्षक फाउंटेन आकर्षण का केंद्र :

बीएसएल के बहुत सारे अधिकारी सोसाइटी में रहते हुए प्लांट में ड्यूटी कर रहे हैं. 450 फ्लैट्स की इस सोसाइटी में करीब 350 फ्लैट बन चुके हैं. 250 सदस्य अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं. सोसाइटी के प्रांगण में करीब 2000 स्क्वायर फीट का चिल्ड्रन पार्क व जिम के साथ-साथ आकर्षक फाउंटेन आकर्षण का केंद्र है. कई अन्य सुविधाओं पर काम चल रहा है. बैठक में चेयरमैन एके सिंह, डायरेक्टर बीपी राय, पंकज दुबे, एके केशरी, जेपी सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, पारूल, श्रृति, संजय कुमार सिंह, राजेंद्र मंडल, सुशील, अमित, सतीश, कांट्रैक्टर जेबी सिंह सहित सोसाइटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version