बोकारो. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर आठ स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाइ स्कूल में बनाएं गये डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने निरीक्षण किया. क्रमवार डिस्पैच सेंटर के लिए विधानसभावार तैयार नक्शे में बने ले आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की. वाहनों की पार्किंग, सामग्री, इवीएम एकत्र करने वाले दर्शाएं गए स्थानों के संबंध में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली. संचालित सामग्री कोषांग का जायजा लिया. मंत्रिमंडल निर्वाचन कार्यालय रांची से प्राप्त सामग्रियों के साथ कोषांग की ओर से मतदान कर्मियों के लिए तैयार पैकेट्स, मेडिकल किट्स व अन्य सामग्री का जायजा लिया. पैकेट्स तैयार कर रहे कर्मियों को सावधानी से दायित्वों के निष्पादन का निर्देश दिया.
इवीएम मशीनों के लिए बनाएं जाने वाले स्ट्रांग रूम के लिए आरक्षित कमरों का जायजा लिया. मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय को पूरे परिसर में साइनेज लगाने को लेकर जरूरी निर्देश दिया. संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्यों को पूरा करने व मतदान कर्मियों को डिस्पैच के दिन कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.लेटेस्ट वीडियो
ससमय कार्य पूरा करें पदाधिकारी : डीइओ
डीइओ ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, विधानसभा वार इवीएम स्ट्रांग रूम व तैयारी का लिया जायजा
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
