विभागों में निकट चूक रिपोर्ट सुनिश्चित करें अधिकारी : बीरेंद्र तिवारी

बीएसएल में सेफ्टी एपेक्स कमेटी की बैठक, सुरक्षा प्रबंधन प्रथाओं में निरंतर सुधार पर जोर, सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन के बारे में दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:55 PM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी कार्यालय के कांफ्रेंस रूम में गुरुवार को सेफ्टी एपेक्स कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. निदेशक प्रभारी ने सभी मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष को अपने विभागों में नियर मिस रिपोर्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी ने सुरक्षा नियमों के अनुपालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. संयंत्र सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकाधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया. कांट्रेक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत सभी कांट्रेक्टर का ऑडिट जल्द पूरा करने पर बल दिया गया. सहायक महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन के बारे में सभी को अवगत कराया. 2024-25 के प्रथम तिमाही के दौरान सेफ्टी की दिशा में किये गये पहल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कवच पोर्टल व संयंत्र सुरक्षा से जुड़े विभिन्न एलिमेंट के अद्यतन स्थिति के बारे में भी चर्चा हुई. श्री तिवारी सहित अन्य ने प्लांट के अंदर व बाहर सुरक्षा की शपथ ली. सुरक्षा प्रबंधन प्रथाओं में निरंतर सुधार और नवाचार पर जोर देते हुए संयंत्र को सुरक्षित कार्य वातावरण की ओर मार्गदर्शन करने के लिए एक फॉरवर्ड रोडमैप और सुझाव प्रस्तुत किये गये. बैठक में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व विभागीय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version