न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित तथ्य विवरणी समय से समर्पित करें अधिकारी : डीसी

समाहरणालय सभागार में डीसी ने कोर्ट में लंबित वादों को लेकर की समीक्षा बैठक, विभागवार लंबित मामलों की अगली तारीख, अद्यतन स्थिति की ली जानकारी

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 11:40 PM

बोकारो. समाहरणालय सभागार में डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, अवमानना वाद समेत अन्य कोर्ट में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने क्रमवार उच्च न्यायालय रांची में जिला के विभिन्न विभाग व पदाधिकारी से संबंधित लंबित वादों की जानकारी ली. प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा वंदना शेजवलकर ने बताया कि विभिन्न विभाग से संबंधित जिला में 162 लंबित मामला है. डीसी ने विभागवार सभी मामलों के अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को मामला से संबंधित तथ्य विवरणी विभाग की ओर से विधि शाखा को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा : वादों से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ऐसे मामलों में पदाधिकारी तेजी लायें.

डीसी श्रीमती जाधव ने विभागवार लंबित मामलों व उसकी अद्यतन जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त की. वादों से संबंधित तथ्य विवरणी को अविलंब विधि शाखा को समर्पित करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में लंबित अवमानना वादों के सर्वाधिक मामले जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो से संबंधित निकले. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक को मामलों से संबंधित तथ्य-विवरणी जल्द उपलब्ध कराने को कहा।.

इन विभाग पर लंबित है मामले :

समीक्षा क्रम में जानकारी मिली कि उप विकास आयुक्त से 01, अनुमंडल पदाधिकारी चास से 02, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बोकारो से 03, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से 01, जिला कृषि पदाधिकारी से 01, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदनकियारी से 01, विशेष कार्य पदाधिकारी से संबंधित 01 मामला अवमानना वाद से संबंधित है. वहीं उच्च न्यायालय,रांची में जिला के विभिन्न विभाग व पदाधिकारी से संबंधित लंबित वादों में पुलिस अधीक्षक से 05, वन प्रमंडल पदाधिकारी से 07, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद से 01, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा से 06, अनुमंडल पदाधिकारी चास से 08, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेरमो (तेनुघाट) से 01, निदेशक परियोजना भूमि एवं पुर्नवास बोकारो से 05, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम से 03, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से 08, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी से 01, स्थापना उप समाहर्त्ता से 01, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी से 01, जिला आपूर्ति पदाधिकारी से 03, जिला अवर निबंधक चास बोकारो से 01, जिला शिक्षा पदाधिकारी (नीति निर्धारण से संबंधित मामले) से 01, जिला शिक्षा पदाधिकारी से 06, जिला शिक्षा अधीक्षक (नीति निर्धारण से संबंधित मामले) से 03, जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो से 10, बीडीओ चास से 01, बीडीओ पेटरवार से 01, बीडीओ बेरमो 01, सीओ चास से 22, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी-धनबाद कैम्प कार्यालय बोकारो से 01, सीओ चन्दनकियारी से 04, सीओ जरीडीह से 04, सीओ चंद्रपुरा से 05, सीओ कसमार से 02, सीओ बेरमो से 02, सीओ पेटरवार से 19, सीओ गोमिया से 06, सीओ नावाडीह से 01, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल से 03, जिला खनन पदाधिकारी से 11, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-चंदनकियारी से 01, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल- चास से 01 व जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी बोकारो से 04 लंबित वाद शामिल है.

नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की भी समीक्षा :

इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती जाधव ने नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की. उन्होंने मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली को लंबित वारंटों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी कुमार कनिष्क को नियमित निलाम वाद मामलों की सुनवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version