बोकारो. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसी मुमताज अंसारी ने सोमवार को राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक की. कहा कि राजस्व लक्ष्य व अर्जित लक्ष्य को लेकर पदाधिकारी योजनाबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे. बैठक में जिला माप-तौल पदाधिकारी, बाजार समिति चास, बेरमो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी आदि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. विभागवार राजस्व लक्ष्य व अर्जित लक्ष्य की समीक्षा की. एसी ने लंबित दाखिल-खारिज निष्पादन का भी निर्देश दिया. चास नगर निगम के पदाधिकारियों को बाजार क्षेत्र में वाहन पार्किंग को लेकर स्थान चिन्हित करने को कहा. निगम क्षेत्र में अलर्टनेट पार्किंग बनाने को कहा. जहां कम से कम 10 वाहनों की पार्किंग हो सकें. शहरी क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से लगें वाहनों से नियम के तहत जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया. मौके पर वाणिज्य कर उपायुक्त, चास नगर निगम प्रतिनिधि, सहायक उत्पाद आयुक्त, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी, नगर परिषद फुसरो प्रतिनिधि, अवर निबंधक चास व तेनुघाट आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है