कोल इंडिया में ऊंचे पदों तक पहुंचे हैं बेरमो में रहे कई अधिकारी
कोल इंडिया में ऊंचे पदों तक पहुंचे हैं बेरमो में रहे कई अधिकारी
बेरमो. बेरमो कोयलांचल में रहे सीसीएल के कई एरिया जीएम व सीजीएम ने कोल सचिव, एडीशनल कोल सचिव से लेकर सीसीएल के सीएमडी तक का सफर तय किया. खासकर बीएंडके एरिया में रहे कई जीएम कोल इंडिया में उच्च पद तक गये. वर्ष 1962-66 तक केएसआर चारी बीएंडके एरिया के जीएम रहे, जो बाद में कोल सचिव बने. वहीं 1972-78 तक यूके राजा राव बीएंडके के जीएम रहे और बाद में एडिशन कोल सेक्रेटरी बने. वर्ष 1981-82 में बीएंडके एरिया के जीएम रहे सुरेंद्र मोहन डीडी भी कोल इंडिया में उच्च पद तक गये. बालास्वामी अकला बीएंडके एरिया के ही बोकारो कोलियरी और चलकरी में मैनेजर के बाद एरिया के जीएम बने. इसके बाद सीसीएल के सीएमडी बने. सीएमडी रहते सीबीआइ का रेड पड़ने के कारण कोल इंडिया के चेयरमैन नहीं बन पाये थे. बीएंडके एरिया के ही जीएम रहे बीपी सिंह सीसीएल के डायरेक्टर बने. कथारा एरिया के जीएम रहे जेडी राय बाद में सीसीएल सीएमडी व बीसीसीएल के डीटी बने. इसी एरिया के जीएम रहे एसपी वर्मा सीसीएल में डीटी बने. इसके बाद नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के चेयरमैन हुए. ढोरी एरिया के जीएम रहे बीआर रेड्डी कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई एसइसीएल के सीएमडी बने. ढोरी एरिया की ही कल्याणी परियोजना में मैनेजर रहे निलेंदू कुमार सिंह फिलहाल सीसीएल के सीएमडी हैं. बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी में पीओ तथा कथारा एरिया में जीएम रहे पीएन तिवारी बाद में कोल कंट्रोलर बनाये गये. बोकारो कोलियरी में पीओ तथा जारंगडीह में मैनेजर रहे अजय कुमार सिंह कुछ दिनों के लिए बीसीसीएल के सीएमडी बनाये गये थे.
एकीकृत बिहार व झारखंड के कई अधिकारी गये ऊंचे पद पर
बिहार के एसके चौधरी, शशि कुमार और एनसी झा कोल इंडिया के चेयरमैन बने. वहीं जेडी राय, एमए उबैद्य, आरडी राय, जेपी शर्मा, गोपाल सिंह सीसीएल के सीएमडी बने. सीसीएल के पहले एनसीडीसी के समय राजेंद्र सिंह रणछोड भी सीएमडी के पद पर थे. पीआर सिन्हा बीसीसीएल के सीएमडी हुए. बिहार के ही यू कुमार व बीके सिन्हा एससीसीएल के सीएमडी हुए. एमएन झा (बिहार) सीएमपीडीआइ के सीएमडी हुए. सीसीएल के पूर्व सीएमडी आरपी रिटोलिया तथा सीएमडी आरके साहा झारखंड के गोविंदपुर, धनबाद के रहने वाले थे. इसके अलावा गोड्डा के अनिल कुमार झा एनसीएल के सीएमडी के बाद कोल इंडिया के चेयरमैन बने. झारखंड के ही प्रमोद कुमार अग्रवाल कोल इंडिया के चेयरमैन बने.दक्षिण भारत और प. बंगाल के भी कई अधिकारी बने चेयरमैन व सीएमडी
दक्षिण भारत और प. बंगाल के भी कई अधिकारी कोल इंडिया चेयरमैन व सीएमडी बने. दक्षिण भारत के नरसिंहा राव, एमपी नारायण, पीएमम प्रसाद कोल इंडिया के चेयरमैन बने. वहीं बी वीरा रेड्डी कोल इंडिया के डीटी व बी साई राम सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) व एनसीएल के सीएमडी बने. प. बंगाल के पार्थो सारथी भट्टाचार्य, पीके सेन गुप्ता व सुर्तीथ भट्टाचार्य कोल इंडिया के चेयरमैन तथा पीके लहरी, समीरन दत्ता सीएमडी बने.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है