आवश्यक सेवा से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी शत-प्रतिशत मतदान करें सुनिश्चित
- पोस्टल बैलेट कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने की बैठक
बोकारो. पोस्टल बैलेट कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक सेवा से जुड़े संबंधित विभाग के साथ बैठक की. पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले कर्मियों से फार्म 12 डी प्राप्त करने की जानकारी ली. एसी मुमताज अंसारी ने कहा कि कोई भी कर्मी मतदान करने से वंचित नहीं रहे. कर्मी या तो पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करें या केंद्र पर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल करें. संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे. एसी ने सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को घोषणा पत्र समर्पित करने की बात कही. एसी ने कहा कि घोषणा पत्र में स्पष्ट करेंगे कि कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मचारी शत-प्रतिशत मतदान करेंगे. भरे गये पत्रक 12 डी की कुल संख्या की जानकारी देनी होगी. पोस्टल बैलेट कोषांग के श्रवण झा ने बताया कि मतदान के लिए समाहरणालय परिसर में ही दो फैसिलिटेट सेंटर स्थापित किया जायेगा. आयोग द्वारा निर्धारित तिथि व अवधि तक मतदान होगा, सुविधा अनुसार सभी पदाधिकारी व कर्मी मताधिकार का इस्तेमाल पोस्टल बैलेट से करेंगे. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत रेलवे, बीएसएनल, अग्निशमन, ट्रैफिक, मंडल कारा समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.