Bokaro News : टीटीपीएस विद्युत कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी बुधवार को प्रबंधन के बुलावा पर वार्ता के लिए टीटीपीएस ललपनिया के प्रशासकीय भवन पहुंचे. लेकिन प्रबंधन की ओर से किसी अधिकारी के नहीं रहने पर नाराजगी जतायी और नारेबाजी की. बाद में उप महाप्रबंधक पहुंचे और कहा कि महाप्रबंधक बाहर गये हैं. उनके आते ही वार्ता का समय निर्धारित कर समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जायेगा. यूनियन के महामंत्री ऐनुल होदा ने कहा कि कर्मियों व विस्थापितों से संबंधित समस्याओं को लेकर यूनियन द्वारा 16 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया है. इसको लेकर वार्ता बुलायी गयी, लेकिन अधिकारी मौजूद नहीं थे. अगर प्रबंधन ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष रामजी मरांडी, उपाध्यक्ष बहाराम मांझी, संगठन सचिव मो जलालुद्दीन, कार्यकारी सदस्य जैनुल आबेदीन, विराम कुमार मांझी, अब्बास अंसारी, कृष्णा किस्कू, मनोवर अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, हलीम राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है