10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, वोट करने पर बनी सहमति

चास अंचल अंतर्गत ओलगाड़ा गांव पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

पिंड्राजोरा. चास अंचल अंतर्गत ओलगाड़ा गांव में मंगलवार को चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, बोकारो अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे की मौजूदगी में ग्रामीणों को चुनाव में भाग लेने को लेकर बैठक हुई. ग्रामीणों ने सर्वे सेटलमेंट में हुई त्रुटि से पदाधिकारी को अवगत कराया. अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर समझाया. उन्होंने कहा कि मांग को रखना अलग चीज है, लेकिन उसको लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करना गलत है. मांग पर भी आपकी सुनवाई व उसका निराकरण किया जाएगा. लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में अपनी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. बता दे कि सर्वे सेटलमेंट में त्रुटि को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की बात कही थी. ग्रामीणों ने बताया कि पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. जैनामोड़ में जदयू जिला कमेटी की बैठक जैनामोड़. जैनामोड़ में मंगलवार को जदयू जिला कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो व संचालन करम महतो ने किया. ढुलू महतो व चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में सहयोग करने व उनके जीत सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया. जिला अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए धनबाद और गिरिडीह दोनों लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार में सभी कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाये. बैठक में जदयू के प्रदेश सचिव मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा पांडेय, जिला महासचिव सुधीर कुमार, विनय सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, ब्रम्हदेव दास, धर्मेंद्र महतो, कृष्णा सिंह, शेखर सिंह, संजय कुमार, निर्मला देवी, मधुमिता देवी, रंजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील दास, हारु रजवार, धीरेन ओहदार, सुखराम मांझी, विजय कुमार, सियाराम ठाकुर, अशोक दिगार, विक्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें