15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मां जलेश्वरी मेला परिसर का किया निरीक्षण

Bokaro News : राजकीय मेला के रूप में विकसित होने की बड़ी संभावनाएं

Bokaro News : डीसी के निर्देश पर डीएसओ सह पर्यटन विभाग के नोडल पदाधिकारी हेमलता बुन और पर्यटन विशेषज्ञ पदाधिकारी अमन कुमार ने मंगलवार को संयुक्त रूप से नावाडीह प्रखंड अंतर्गत लौह नगरी भेंडरा पंचायत के मां जलेश्वरी मेला परिसर का निरीक्षण किया. मालूम हो कि पिछले दिनों भेंडरा पंचायत के मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में वहां के गणमान्य लोगों ने नगर विकास, युवा कार्य, खेल, संस्कृति व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और उपायुक्त बोकारो से मिलकर भेंडरा में प्रति वर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लगने वाले मां जलेश्वरी मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने का आग्रह किया था. इसी को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को भेंडरा पंचायत का दौरा किया. यहां के लौह कुटीर उद्योगों से लेकर मां जलेश्वरी मंदिर और मेला परिसर का निरीक्षण किया. मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अपने पूर्वजों से सुनी बातों के अनुसार यह मेला 1932 ई. से लगातार हर साल मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लगता आ रहा है. यहां कई जिले से लोग भारी संख्या में मेला देखने आते हैं और भेंडरा लौह कुटीर उद्योग के बने औजारों की खरीद बिक्री करते हैं. एक सप्ताह लगने वाले मां जलेश्वरी मेला में लाखों लोग आते हैं और यहां लाखों की खरीद बिक्री होती है. इसलिए यहां राजकीय मेला के रूप में विकसित होने की बड़ी संभावनाएं हैं. मौके पर नारायण विश्वकर्मा, सुरेश कुमार विश्वकर्मा सुकुमार, श्रीकांत विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, रूपेश चौरसिया, प्रदीप कुमार शर्मा, अशोक कुमार मल्लिक, कालेश्वर रविदास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें