फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:57 AM

भंडारीदह. सीसीएल ढोरी एरिया की एसडीओसीएम परियोजना में फॉरेस्ट क्लीयरेंस मामले को लेकर बुधवार को वन विभाग बोकारो के आरसीसीएफ वेंकटेश्वर लू और डीएफओ रजनीश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि तारमी पार्ट, कल्याणी व कारीपानी साइड में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के अभाव में परियोजना का विस्तार वर्षों से बाधित है. डीएफओ ने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया चल रही है. सीसीएल प्रबंधन की ओर से कागजी कार्रवाई करने में विलंब हुआ है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस शीघ्र ही मिलने की संभावना है. मौके पर जीएम माइनिंग अमिताभ तिवारी, पीओ राजीव कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर अखिल उज्जवल, विक्रय प्रबंधक डीके सिन्हा, प्रबंधक आरके गुप्ता, प्रबंधक एनपी सिंह, सेफ्टी प्रबंधक रवींद्र कुमार रवि, अच्युतानंद कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version