सीएलइ से मिले दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी

अधिकारी को समस्याओं से कराया अवगत, की निदान की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:47 PM

बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी शनिवार को बोकारो इलेक्ट्रिक शेड के कार्य स्थल पर कोलकाता गार्डेनरीच से आए रेलवे के सीएलइ अतुल कुमार व शेड के सीनियर डीइइ शशिकांत से मिले. नेतृत्व एनएफआइआर के सहायक सचिव शिव रंजन मिश्र ने की. इस दौरान अधिकारी का स्वागत किया गया. सभी कर्मचारियों के हितों में उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या को अधिकारियों के समक्ष उठाया व उनके हितों में कार्य करने और उनकी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान दिलाया. ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना नही हो. बताते चलें कि सीएलइ अतुल बोकारो शेड के कार्य स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. प्रतिनिधिमंडल में आद्रा से मेंस कांग्रेस के डिविजनल को-ऑर्डिनेटर रवि चटर्जी, चक्रधरपुर के डिविजनल को-ऑर्डिनेटर शशि मिश्रा, पीके सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

नार्मल हाइट सब-वे के निर्माण के लिए आद्रा मंडल पर ट्रेनों का रहेगा रीशेड्यूलिंग

आद्रा मंडल में पांच मई को दो नार्मल हाइट सब-वे के निर्माण के लिए 8:15 घंटे का ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन री-शेड्यूलिंग रहेगा. परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव होगा. इससे पांच मई को 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) पैसेंजर स्पेशल, 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस, 13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन रहेगा. इसमें पांच को 12365/12366 (पटना-रांची-पटना) जन शताब्दी एक्सप्रेस को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी. 13319/13320 (दुमका-रांची-दुमका) एक्सप्रेस को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी. इसके अलावा मार्ग परिवर्तन होगा. 12818 (आनंद विहार-हटिया) एक्सप्रेस चार मई को दीनदयाल-गया-गोमो-बोकारो- मुरी के बजाय चुनार-चोपन-गरवा रोड-टोरी-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चली. 13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस पांच मई को चंद्रपुरा-बोकारो- मुरी के बजाय चंद्रपुरा-गोमिया-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी. 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली-पूरी) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार मई को पुरुलिया-बोकारो-चंद्रपुरा-गोमो के बजाय पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चली. पुनः निर्धारित की गयी ट्रेन 12817 (हटिया-आनंद विहार) एक्सप्रेस 05 मई को हटिया से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version