22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैकल्पिक व्यवस्था करें पदाधिकारी, तभी मिलेगा योजना का लाभ

मंईयां सम्मान योजना के लिए लगा शिविर, तीसरे दिन भी सर्वर रहा डाउन, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पिंड्राजोरा. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कांड्रा पंचायत सचिवालय में सोमवार को महिलाओं व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत की महिलाओं का कहना है कि लगातार तीन दिनों से कैंप में आकर हम सभी वापस जा रही हैं. योजना के लिए धान रोपनी सहित अन्य घरेलू काम छोड़कर हम सचिवालय आवेदन को ऑनलाइन करने आते हैं. लेकिन तीन दिन से एक भी आवेदन हम लोगों का जमा नहीं हो रहा है. आवेदन को लेकर घंटे सचिवालय में हम महिलाओं को इंतजार करना पड़ता है. सभी ने कहा कि सरकार की योजना सही है, लेकिन आवेदन ही ऑनलाइन नहीं हुआ तो हम लोगों को कैसे इसका लाभ मिल पाएगा. सभी ने कहा कि पदाधिकारी को इसका वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए तभी जाकर समस्या का समाधान. पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र पांडे, पांडव सिंह चौधरी, नवीन पांडे, धीरेंद्र, अनूप पांडे, प्रहलाद महतो, देवेंद्र महतो, प्रसनजीत महतो, मिथिलेश प्रमाणिक, गांधी देवी, ममता देवी, उपाशी देवी, प्रतिमा देवी, भादु देवी आदि ग्रामीणों व महिलाओं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए .अन्य जनप्रतिनिधियों के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न पंचायत सचिवालय में भी सर्वर की समस्या थी.

चंदनकियारी : लाभुकों व आमजनों में आक्रोश

चंदनकियारी. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तीसरे दिन सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत 38 पंचायत के सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. तीसरे दिन भी सिर्फ आवेदन प्राप्त किया गया. सर्वर नहीं रहने के कारण आवेदन ऑनलाइन नहीं हुआ. इस लेकर लाभुकों व आमजनों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि अपना कृषि कार्य को छोड़ कर समय की बर्बादी हो रही है. महिलाएं लगातार तीन दिनों से सुबह से शाम तक लाइन पर खड़ा रह रही है बावजूद काम नहीं हो रहा है. वहीं आवेदन जमा कर वापस जा रही है, शिविर में आवेदन फाॅर्म प्राप्त करने व ऑनलाइन करने के लिए कर्मियों व संबंधित पंचायत के मुखियाओं को भी महिलाओं का आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. इधर, शिविर के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी भी शिविर में जाने से कतरा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें