BOKARO NEWS: बेरमो की जनता से अपने किये कार्यों का मजदूरी मांगने आया हूं : कुमार जयमंगल सिंह
BOKARO NEWS: राज्य की महिलाओं को हाथ फैलाने की जरूरत नहीं : बेबी देवी, जैनामोड़ हाइ स्कूल मैदान में बेरमो विधानसभा प्रत्याशी की जन आशीर्वाद सभा का आयोजन
जैनामोड़, जैनामोड़ हाइ स्कूल मैदान में गुरुवार को महागठबंधन के बेरमो विधानसभा प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने नामाकंन दाखिल करने के बाद जन आशीर्वाद सभा का आयोजन हुआ. मुख्य रूप से मौजूद मंत्री बेबी देवी ने कहा कि आज राज्य की महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जा रही राशि को एक हजार से बढ़ाकर 2500 कर दिया है. वहीं विधायक श्री सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद ने पूर्व विधायक बाटुल के टिकट काे काटकर पिछड़े वर्ग को पीछे धकेला है. जबकि मैंने बेरमो में विकास के साथ जनता को सुरक्षित रखने का काम किया है. आज बेरमो की जनता से अपने किये कार्यों की मजदूरी मांगने आया हूं. श्री सिंह ने कहा कि बहुत से लोग जाति -धर्म व पार्टी के नाम पर आपसे वोट मांगने आयेगे. परंतु मैंने डॉ भीमराव आंबेडर के संविधान को देखते हुए जाति- धर्म को भुलाते हुए देश की जनता की को देखा है. आज झारखंड की जनता की लड़ाई में बिना किसी दोष व आरोप में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विपक्षी ने षड्यंत्र के तहत जेल भेजा है, लेकिन जेल से निकलने के साथ विकास की जो लकीर खींची है, वो ऐतिहासिक है.
इन्होंने किया संबोधित
सभा को कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, आरसीएमयू महामंत्री एके झा, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, राजद जिला अध्यक्ष बुद्धनारायण यादव, रानी सिंह, डाॅ उषा सिंह, जवाहर लाल माहथा, निरंजन मिश्रा, रामा मांझी झामुमो वरीय जिला उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू, निरंजन मिश्रा, प्रमुख देवनारायण भगत, रविशंकर सिंह, मोहन मुर्मू, पंकज जयसवाल, छेदी नोनिया, उत्तम सिंह, शब्बीर अंसारी, प्रभु दयाल सिंह, भोलू खान, दीपक महतो, बढ़न यादव, अनिता देवी, मंजू देवी, नकुल महतो, शोभा देवी, रामचरित्र सिंह, बिनोद महतो, राजेश सिंह आदि वक्ताओं ने संबोधित कर महागठबंधन सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है