कोनार डैम में डूबने से वृद्ध की मौत, 45 घंटे बाद मिला शवबेरमो फोटो जेपीजी 31-8 डैम में तैरता शव 31-8ए डैम के किनारे ग्रामीणों की लगी भीड ललपनिया. कोनार डैम में डूबने से स्वांग कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले कारू मुंडा (50 वर्ष) की मौत हो गयी. उसका शव घटना के लगभग 45 घंटे बाद रविवार को मिला. चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम पांच बजे तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार कारू मुंडा शुक्रवार को साथियों के साथ कोनार डैम आया था. वह साथियों से बिछुड़ गया और उसके साथी लौट गये. कोनार डैम क्षेत्र के मछुआरा और ग्रामीणों ने डैम के तट में पैंट-शर्ट रखा मिला तो अंदेशा हुआ कि नहाने के क्रम में कोई पानी में डूब गया होगा. सूचना पर चतरोचटी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा भी शनिवार को जांच के लिए पहुंचे. बेरमो एसडीएम ने उपायुक्त को एनडीआरएफ टीम भेजने का आग्रह किया. इधर, रविवार को स्थानीय लोगों को पता चला कि डैम में एक शव तैर रहा है. स्थानीय धीरज कुमार लहेरी, अशोक महतो, यामुन महतो, तापेश्वर महतो, वासुदेव महतो, देवेंद्र महतो के सहयोग से दोपहर 2.45 बजे डैम के जीरो प्वाइंट से शव को निकाला गया. कारू मुंडा किसी होटल में काम करता था.

कोनार डैम में डूबने से वृद्ध की मौत, 45 घंटे बाद मिला शव

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:15 PM

ललपनिया. कोनार डैम में डूबने से स्वांग कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले कारू मुंडा (50 वर्ष) की मौत हो गयी. उसका शव घटना के लगभग 45 घंटे बाद रविवार को मिला. चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम पांच बजे तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार कारू मुंडा शुक्रवार को साथियों के साथ कोनार डैम आया था. वह साथियों से बिछुड़ गया और उसके साथी लौट गये. कोनार डैम क्षेत्र के मछुआरा और ग्रामीणों ने डैम के तट में पैंट-शर्ट रखा मिला तो अंदेशा हुआ कि नहाने के क्रम में कोई पानी में डूब गया होगा. सूचना पर चतरोचटी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा भी शनिवार को जांच के लिए पहुंचे. बेरमो एसडीएम ने उपायुक्त को एनडीआरएफ टीम भेजने का आग्रह किया. इधर, रविवार को स्थानीय लोगों को पता चला कि डैम में एक शव तैर रहा है. स्थानीय धीरज कुमार लहेरी, अशोक महतो, यामुन महतो, तापेश्वर महतो, वासुदेव महतो, देवेंद्र महतो के सहयोग से दोपहर 2.45 बजे डैम के जीरो प्वाइंट से शव को निकाला गया. कारू मुंडा किसी होटल में काम करता था.

Next Article

Exit mobile version