हादसे में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों की सड़क जाम

पेटरवार थाना क्षेत्र के पोरदाग गांव के निकट हुई दुर्घटना में हुए थे घायल, चार घंटे तक फंस रहे वाहन, राहगीरों काे हुई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:28 PM

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के पोरदाग गांव के निकट शुक्रवार की शाम चार बजे हुई सड़क दुर्घटना में सदमाकला पंचायत के टाकाहा गांव निवासी झगरू महतो ( 70 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनकी शनिवार की सुबह आठ बजे पेटरवार के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

बता दें कि घटना के बाद झगरू महतो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घायल की गंभीरता को देखते हुए यहां से धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन धनबाद ना ले जाकर देर रात में पेटरवार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव को थाना के निकट रख कर एनएच 23 पेटरवार -बोकारो पथ टाकाहा मोड़ में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. कह रहे थे कि वेन के चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाय.

वार्ता में मिला आश्वासन, तब हटा जाम

इसके बाद जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता की. तय हुआ कि मृतक के परिजन को हिट एंड रन के तहत सरकारी प्रावधान के अनुसार शीघ्र कागजी प्रक्रिया पूरी मुआवजा भुगतान किया जायेगा. परिजन को प्रखंड से आवास दिया जायगा. परिजन के एक सदस्य को खाली जगह मिलने पर काम में लगाया जायगा. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. वार्ता में जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी अशोक राम, बीडीओ संतोष कुमार महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी बी एल महतो सहित अन्य शामिल थे. इधर पेटरवार पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी. इसके बाद पेटरवार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

वाहनों की लगी लंबी कतार

पेटरवार में चार घंटे के सड़क जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एनएच होने के कारण दूर -दूर से चलने वालों को कड़ी धूप में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही पेटरवार में शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार में आसपास के लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version