कतरास : गरीबों को दिया जा रहा है भोजन

कतरास : बिंग काइंड एंड हैप्पी संस्था की ओर से टुंडू हॉल्ट, सिनीडीह, कटहल धौड़ा, रजवार बस्ती भटमुड़ना में 200 गरीबों के बीच खिचड़ी का वितरण किया. मौके पर संस्था के राणा प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, रेखा देवी, विवेक हजारी, लोबिंग साव, विकास महतो, विवेक महतो, सविता देवी, रोहित राय, चिन्मय कुमार, बिट्टू चौहान आदि […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2020 5:28 AM

कतरास : बिंग काइंड एंड हैप्पी संस्था की ओर से टुंडू हॉल्ट, सिनीडीह, कटहल धौड़ा, रजवार बस्ती भटमुड़ना में 200 गरीबों के बीच खिचड़ी का वितरण किया. मौके पर संस्था के राणा प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, रेखा देवी, विवेक हजारी, लोबिंग साव, विकास महतो, विवेक महतो, सविता देवी, रोहित राय, चिन्मय कुमार, बिट्टू चौहान आदि थे. युवा समिति जमुआ के सदस्यों ने आगरडीह व अन्य जगहों पर खाना का वितरण किया. मौके पर भुइयां समाज के किस्मत कुमार भुइयां, रामलखन भुइयां, विनोद भुइयां, गोपाल रजवार, उमेश भुइयां, रामविलास भुइयां, राजेश कुमार आदि थे. राजेंद्र सेवा संस्था का सांतवें दिन भी गरीबों में डिब्बा बंद भोजन का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version