22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल से बकाया होल्डिंग टैक्स भुगतान को लेकर डीसी से मिले नप अध्यक्ष

फुसरो : सीसीएल ढोरी और बीएंडके एरिया का वित्तीय वर्ष 2019-20 का बकाया होल्डिंग टैक्स भुगतान को लेकर शुक्रवार को फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार से मिला. अध्यक्ष श्री सिंह ने उपायुक्त से कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा नगर परिषद को होल्डिंग टैक्स नहीं भुगतान करने से विकास कार्यों […]

फुसरो : सीसीएल ढोरी और बीएंडके एरिया का वित्तीय वर्ष 2019-20 का बकाया होल्डिंग टैक्स भुगतान को लेकर शुक्रवार को फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार से मिला. अध्यक्ष श्री सिंह ने उपायुक्त से कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा नगर परिषद को होल्डिंग टैक्स नहीं भुगतान करने से विकास कार्यों में समस्या उत्पन्न हो रही है. सफाई कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. कोरोना संकट में नप के सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर सफाई कार्य कर रहे हैं. सीसीएल द्वारा होल्डिंग टैक्स भुगतान को लेकर आनाकानी की जा रही है.

होल्डिंग टैक्स भुगतान होने से नप के संसाधन को और बढ़ाया जायेगा. उपायुक्त ने सीसीएल ढोरी जीएम पी वाजपेयी को फोन कर जल्द से जल्द फुसरो नप को बकाया होल्डिंग टैक्स भुगतान करने का आदेश दिया. उपायुक्त ने फुसरो नप की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सभी को अपने स्तर से काम करने की जरूरत है.डीसी को सौंपा मांग पत्र : नप अध्यक्ष श्री सिंह ने इसके अलावा उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा. मांग पत्र में लॉकडाउन को देखते हुए फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के बंधुबेड़ा-ताराबेड़ा, जवाहर नगर दुर्गा मंडप, सुभाषनगर डंपिंग व मकोली राधा कृष्ण मंदिर मुरी मोहल्ला में नि:शुल्क दाल भात केंद्र खोलने की मांग की है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा. बोकारो जिले में 80 स्थानों पर दाल भात केंद्र संचालित किया जा रहा है. फुसरो नप क्षेत्र में भी दालभात केंद्र खोलने की दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर कांग्रेस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें