जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र स्थित जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट करने वाले की गिरफ्तारी कि मांग को लेकर सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने आपातकालीन सेवा छोड़ सभी कार्य बंद कर दिया. इस दौरान कर्मियों ने काला बिल्ला लगाते हुए अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया. इससे काफी मरीज लौट गये. झारखंड चिकित्सक व जन स्वास्थ्य कर्मी संघ के अध्यक्ष भीम सेन हेंब्रम ने कहा : डॉक्टर रवि रंजन से मारपीट करने वाला पंकज जायसवाल व कन्हैया जायसवाल को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.
उन्होंने कहा मारपीट की शिकायत संघ ने बोकारो उपायुक्त, एसपी व जिला सिविल सर्जन से भी की गयी है. विरोध करने वालों में संघ सचिव अजय कुमार इंदु कुमारी, उर्वशी कुमारी, राहुल कुमार, विवेकानंद, रामनरेश, मनीष प्रकाश, अमन प्रकाश समेत आदि मौजूद थे. क्या है मामला : शनिवार की शाम कन्हैया जायसवाल, पंकज जायसवाल व अस्पताल के चिकित्सक डॉ रवि रंजन के बीच मारपीट हुई थी. मामले में डॉ रवि रंजन ने कन्हैया व पंकज पर मामला दर्ज कराया था. इधर, जरीडीह थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ है.पंकज जायसवाल ने भी डॉ रवि रंजन व अन्य दो पर मामला दर्ज कराया है.