कॉलोनी व कार्यालयों को किया जा रहा सेनेटाइज
सीआईएसएफ के द्वारा कॉलोनी में किया जा रहा सेनिटाइज का काम
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल में डीवीसी की प्रोजेक्ट हेड सुप्रिया गुप्ता के आदेश व सीआइएसएफ के स्थानीय डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार के निर्देश पर सोमवार से फायर विंग के पदाधिकारियों एवं जवानों द्वारा दमकल वाहन से स्थानीय कॉलोनी व कार्यालयों को सेनेटाइज करने का काम शुरू किया गया. नेतृत्व विंग के सहायक समादेष्टा रमेश कुमार ने किया. निरीक्षक प्रभु प्रसाद, सअनि आरसी भगत, हेड कांस्टेबल डीआर दाहिमा, अवतार सिंह, डीके झा,ओंकार चंद, हर्षित चौधरी ने सर्वप्रथम डीवीसी के स्थानीय अस्पताल को सेनेटाइज किया.
इसके बाद रेलवे गेट, पोस्ट ऑफिस, एसबीआइ परिसर, बीओआइ परिसर, डीवीसी के गांधी मार्केट तथा थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया. डीवीसी के अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने कहा कि कॉलोनी के विभिन्न स्थानों, पार्कों,सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों को भी सेनेटाइज किया जायेगा. डीवीसी के अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने कहा कि सोमवार से कॉलोनी में व्याप्त गंदगी को ट्रेक्टरों से उठाने एवं नालियों की सफाई का काम भी जोर शोर से शुरू किया गया है. उन्होंने कॉलोनी वासियों एवं कामगारों से भी कॉलोनी को साफ रखने में सहयोग की अपील की है.बेरमो प्रखंड कांग्रेसध्यक्ष प्रमोद सिंह,भाकपा सचिव ब्रजकिशोर सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह, पूर्व पंसस बिनोद कुमार साहू आदि ने कहा कि प्रबंधन ने समय रहते समुचित कदम उठाया है.