एक तरफ गुलामी से मिली आजादी, तो दूसरी तरफ मिला देश विभाजन का दर्द : अमर बाउरी
भाजपा ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन, लगायी गयी प्रदर्शनी
बोकारो. भारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला की ओर से बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी लगायी गयी. सेक्टर एक स्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. श्री बाउरी ने कहा कि 14 अगस्त, 1947 भारत के इतिहास का वो दिन है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. एक तरफ जहां दशकों की गुलामी के बाद देश आजादी का सूरज देखने को बेकरार था, तो वहीं दूसरी तरफ देश के दो टुकड़े हो रहे थे. धर्म के नाम पर लोगों को बांट दिया गया. देश बंटवारे में लाखों लोगों ने अपनों को खोया, घरबार छूटा. अग्रेंज व कांग्रेस की वजह से भारत दो हिस्सों मे बंटा, क्योकि कांग्रेस को सत्ता चाहिये था. पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि मजहबी व नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप असंख्य देशवासियों ने यातनाएं झेली. जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि अखंड भारत को खंडित किया गया. लाखों लोग बेघर हो गये. कितनों को अपने परिवारों से दूर होना पड़ा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह, शशि भूषण ओझा, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, गौर रजवार, राम लाल सोरेन, महामंत्री अनिल स्वर्णकार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री सुनीता दास, जिला मंत्री माथुर मंडल, मंटू राय, सोनम दुबे, जिला कार्यालय मंत्री इंद्र कुमार झा, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र राय, विश्वनाथ दत्ता, डॉ प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह, अमर स्वर्णकार, विक्की राय, अविनाश सिंह, प्रेमलाल साव, अशोक शर्मा,हरिपद गोप,बीरभद्र प्रसाद सिंह, ऋषभ राय,ब्रज दुबे,जितेंद्र गोस्वामी,बिनोद कुमार,अभय कुमार गोलू,विशाल गौतम व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है