20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और देखते देखते ही धू-धूकर जल गयी ऑटो, बोकारो के सेक्टर-6 में चालक और महिला यात्री ने बचायी जान

बोकारो के सेक्टर-छह के पास एक ऑटो देखते ही देखते ही जलकर राख हो गयी. बताया गया कि बैटरी से शाॅर्ट सर्किट होने से ऑटो में आग लग गयी. ऑटो में आग लगते देख चालक और महिला यात्री ने किसी तरह से अपनी जान बचायी.

Jharkhand News: बोकारो के सेक्टर-छह मोड़ के पास अचानक एक ऑटो धू-धूकर जलने लगी. ऑटो में बैठा चालक ने किसी तरह से निकल कर अपनी जान बचायी. वहीं, ऑटो में एक महिला भी सवार थी जो आग लगने के बाद ऑटो से किसी तरह बाहर निकल पायी. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

…और देखते ही देखते ऑटो जलकर हुई खाक

इस संबंध में ऑटो के मालिक राकेश दास ने बताया कि अपनी ऑटो को नया मोड़ से सेक्टर-8 अपने घर ले जाकर खड़ा करने वाला था. इसी दौरान सेक्टर-6 के पास बैटरी के टाइमर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. किसी तरह जान बचाकर ऑटो से बाहर निकला और देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई.

Also Read: Jharkhand News: शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीसी कुलदीप चौधरी, कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को पढ़ाया

मौके पर पहुंची पुलिस

बताया गया कि इस ऑटो से सेक्टर-11 के एक स्कूल के बच्चे को पिकअप और ड्रॉप करता था. हालांकि, ऑटो मालिक ने इस ऑटो को स्कूल के बच्चों के लिए उपयोग में लाने की बात को सिरे से खारिज किया है. इस घटना के बाद मौके पर सेक्टर-चार थाना की पुलिस पहुंची.

ऑटो के जलने से मालिक हुए परेशान

सेक्टर-छह के पास ऑटो में आग लगने की जानकारी तेजी से फैली. आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण कुछ देर में ही आग इस ऑटो को अपनी आगोश में ले लिया. धू-धूकर जलते ऑटो को लोग सिर्फ देखते रह गये. आग इतनी तेज थी कि इसकी लपेट काफी ऊंची उठ रही थी. कुछ ही देर में पूरी ऑटो जलकर राख हो गयी. ऑटो मालिक ने बताया परिवार का गुजर-बसर इसी ऑटो के भरोसे होता था. अब आग लगने से उसके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें