BSL की पहल पर बोकारो में योग से निरोग रहने का मिला संदेश, योगा फॉर सिटीजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बोकारो स्टील प्लांट यानी BSL की पहल पर योगा फॉर सिटीजन का आयोजन हुआ. इस दौरान शहरवासियों को योग से निरोध रहने के लिए योग गुरु रूपेश कुमार ने लोगों को योगाभ्यास कराया. बोकारो क्लब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की.

By Samir Ranjan | October 9, 2022 10:29 PM

Jharkhand News: ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी अभियान के तहत रविवार को बोकारो क्लब परिसर में बोकारो स्टील प्लांट की ओर से शहरवासियों के लिए योगा फॉर सिटीजन (Yoga for Citizens)  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मशहूर योग गुरु रूपेश कुमार ने लोगों को योगाभ्यास कराया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. जन सामान्य की भागीदारी से बोकारो में स्वास्थ्य और फिटनेस के तहत इस अभियान को चलाया गया.

विभिन्न सेक्टरों में कुल 30 प्लेग्राउंड

मालमू हो कि बोकारो स्टील सिटी को ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है. इस पृष्ठभूमि में बीएसएल द्वारा जन सामान्य की भागीदारी से बोकारो में स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. इस कड़ी में नगर के विभिन्न सेक्टरों में कुल 30 प्लेग्राउंड तैयार किये जा रहे हैं.

स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित कार्यक्रम

बीएसएल की आर से इसके अलावा स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को बोकारो क्लब में योगा फॉर सिटीजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीएसएल अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासी भी शामिल हुए.

Also Read: साइबर ठगी से बचाव के लिए सिमडेगा में 10 अक्टूबर से जागरूकता अभियान, रोकथाम के बारे में मिलेगी जानकारी

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (परियोजना) सीआर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) बीएस पोपली व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Next Article

Exit mobile version