बोकारो : डीसी मुकेश कुमार की पहल पर जिला प्रशासन अब बोकारोवासियों को सस्ते दरों पर मेडिकेटेड मास्क उपलब्ध करायेगा. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए आम लोगों के बीच सस्ते दरों पर मेडिकेटेड मास्क उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. जेएसएलपीएस व आरसेटी प्रबंधन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में इस दिशा में कार्य करना आरंभ कर दिया है. आरंभ में कुल 50000 मास्क का निर्माण किया जा रहा है. मास्क निर्माण के बाद इन सभी मास्क को सेनेटाइज कर बोकारो जिला प्रशासन बोकारोवासियों के बीच लगभग 10 रुपये प्रति मास्क के हिसाब से उपलब्ध करायेगा.
20 प्रशिक्षित महिलाओं की टीम कर रही है निर्माण : आरसेटी, बोकारो के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि मास्क निर्माण कार्य में लगभग 20 की संख्या में प्रशिक्षित महिलाओं की टीम को लगाया गया है. जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता केरकेट्टा ने बताया कि निर्देशानुसार मास्क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. तीन लेयर का बन रहा है मास्क : मास्क निर्माण कार्य में लगे दुमका के प्रशिक्षक जाफर तथा बोकारो जिला की प्रशिक्षक कविता कुमारी ने बताया कि इस मास्क को वायरस के संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. इन मास्क के निर्माण में तीन लेयरों के बीच ऐसी फैब्रिक्स को लगाया जा रहा है, जो पानी से भी कम ड्रॉपलेट्स को भी रोक सके. इसके निर्माण कार्य के दौरान सभी सर्जिकल मास्क की टेस्टिंग भी की जाती है.