विपरीत परिस्थिति में भी हर दिन अखबार बांटते है हॉकर

बोकारो : प्रभात खबर बोकारो की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से सोमवार को लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों के घरों तक घूम-घूम कर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्यान्न बांटा गया. नया मोड़ पर बोकारो के 250 से अधिक हॉकरों के बीच राशन सामग्री […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 4:21 AM

बोकारो : प्रभात खबर बोकारो की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से सोमवार को लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों के घरों तक घूम-घूम कर अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच खाद्यान्न बांटा गया. नया मोड़ पर बोकारो के 250 से अधिक हॉकरों के बीच राशन सामग्री बांटी गयी. सभी हॉकर को दो किलो आटा, दो किलो चावल, आधा किलो दाल, एक किलो प्याज, तीन किलो आलू, सरसों तेल 200 एमएल, नमक आधा किलो, हल्दी पाउडर 100 ग्राम आदि दिया गया.

हॉकरों ने प्रभात खबर की पहल की सराहना की़क्लब के अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी एंड टीम ने सहयोग किया. श्री त्रिपाठी ने कहा : क्लब सदैव से ही समाज में जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है़ इसी कड़ी में प्रभात खबर बोकारो के सहयोग से हॉकरों की सेवा का अवसर मिला. हॉकर इस महामारी में भी घर-घर अखबार पहुंचा कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. कार्यक्रम में क्लब के नितेश अग्रवाल, गौरव लोधा, मनीष जैन, अनूप अग्रवाल, विजय लोधा, अमीषा अग्रवाल, साजन कपूर, विकास जैन, अदिति, कविता, राजा जैन, रंजन गुप्ता, मनीष केजरीवाल, शिव अग्रवाल, राहुल, अनूज का योगदान रहा. क्लब के सदस्यों ने हॉकरों को मॉस्क पहनने, सेनेटाइजर से बार-बार हाथ साफ करने व सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी़ खाद्यान्य सामग्री पाकर हॉकर प्रसन्न नजर आ रहे थे़ कहा : प्रभात खबर ने सबसे पहले इसकी पहल की है़ सभी ने अखबार व क्लब के पहल की सराहना की़ सात अप्रैल को चास के 150 से अधिक हॉकरों के बीच प्रभात खबर की पहल पर रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से खाद्यान्न बंटेगा.

Next Article

Exit mobile version