प्रभात खबर की पहल पर अखबार वितरकों को बीएंडके ने दी खाद्य सामग्री
फुसरो : प्रभात खबर की पहल पर सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से शुक्रवार को फुसरो, अमलो व बेरमो सेंटर के दर्जनों अखबार वितरकों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी. खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, प्याज, सोयाबीन, साबुन, हल्दी आदि सामग्री थे. इस कार्य के लिए अखबार वितरकों ने प्रभात खबर की […]
फुसरो : प्रभात खबर की पहल पर सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से शुक्रवार को फुसरो, अमलो व बेरमो सेंटर के दर्जनों अखबार वितरकों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी. खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, प्याज, सोयाबीन, साबुन, हल्दी आदि सामग्री थे. इस कार्य के लिए अखबार वितरकों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में वे भी जोखिम उठाकर पाठकों तक अखबार पहुंचाते हैं. रोजाना सुबह लोगों को निष्पक्ष खबर से लोगों को रूबरू करवाते हैं. इस दौरान बेरमो कार्यालय में कार्यालय प्रभारी राकेश वर्मा, फुसरो संवाददाता आकाश कर्मकार व विश्वनाथ रविदास ने हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.