Loading election data...

एहतियात : जिले में 3827 होम क्वारंटाइन, मॉनीटरिंग हो रही

सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रहा है, पर जिला में 3827 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन के नोडल पदाधिकारी डा एके सिंह के अनुसार हर प्रखंड में निगरानी के लिए टीम बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2020 5:14 AM

बोकारो : सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रहा है, पर जिला में 3827 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन के नोडल पदाधिकारी डा एके सिंह के अनुसार हर प्रखंड में निगरानी के लिए टीम बनी हुई है. यही टीम होम क्वारंटाइन में लोगों की निगरानी कर रही है. उनके घर के पास पोस्टर चिपका दिया गया है. लोगों को उस परिवार से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

लोग सुना रहे घर वापसी की कहानी : बोकारो शहर के अलावे आसपास के प्रखंडों में होम क्वारंटाइन में रह रहे लोग घर पहुंचने की राम कहानी सुना रहे हैं. किन कष्टपूर्ण स्थितियों से गुजरते हुए घर वापसी की कथा को बहुत ही रोमांचक अंदाज में पेश करते हैं. वे बताते हैं कि अपने लोगों तक आने के लिए उन्होंने कौन-कौन सी जुगत अपनायी. क्या कहते हैं नोडल पदाधिकारी : होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की उपयुक्त निगरानी होती है. टीम प्रतिदिन विजिट नहीं कर पाती है तो ऐसी स्थिति में मोबाइल से संपर्क कर उनकी जानकारी ले ली जाती है.

Next Article

Exit mobile version