24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सावन की तीसरी सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी आस्था, भक्तों ने किया उमापति का जलाभिषेक

सावन की तीसरी सोमवारी को बोकारो जिले के शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. भक्त दामोदर नदी और गरगा डैम से जल लाकर बाबा का जलार्पण किया.

बोकारो : सावन के तीसरे सोमवार पर शहर के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में पहुंचने लगे. भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिली. सुबह से लेकर शाम तक जलाभिषेक करने वाले भक्तों के शिव मंदिर आने का सिलसिला जारी रहा.

भक्तों ने लगाए हर-हर बम-बम का जयघोष

युवतियों ने व्रत कर भगवान भोले की पूजन कर जलाभिषेक किया. भोले भक्तों ने भगवान शिव का दूध व जल से अभिषेक कर मंगलकामना की. भीड़ को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. सोमवार को मंदिरों के बाहर भांग-धतूरे व बेलपत्रों समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. बोकारो-चास के शिव मंदिर में फूल-माला से सजावट व लाइटिंग की गयी. रविवार की शाम में बाबा बैजनाथ (देवघर) को जल चढ़ाने के लिए कावंरियों का समूह देवघर के लिए रवाना हुआ. बस स्टेशन व रेलवे स्टेशनों पर कावंरियों की भीड़ नजर आई.

दामोदर नदी से जल लेकर कांवरिये चढ़ाते हैं बाबा गौरीनाथ धाम में जल

सोमवार को क्षेत्र के सियारदाह स्थित जरूवा थान बूढ़ा बाबा मंदिर, चाकुलिया शिव मंदिर, महुदा गांव स्थित स्वयंभू शिव मंदिर सहित आदि गांवों के शिवालय में सुबह से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं रविवार की देर शाम को दामोदर नदी से जल लेकर चिड़का स्थित बाबा गौरीनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए आइटीआइ मोड़ से लेकर बंगाल सीमा तक विभिन्न धार्मिक व व्यवसायिक संगठनों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया. काशीझरिया मोड़ में श्री राम मंदिर निर्माण समिति, काशीझरिया आम तक बजरंगबली सेवा समिति, केएमटी की ओर से, पारटांड़ एनएच 32 में कुर्रा व पिंड्राजोरा थाना के समीप सेवा शिविर लगाया गया. मौके पर झामुमो नेता किरण चंद्र बाउरी, थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह, महाराणा प्रताप सिंह , मुखिया शिबू सोरेन, अध्यक्ष कृष्णा पद तिवारी, जयदेव दुबे, पवन झा, वकील कोड़ा, शिवनाथ बाउरी, कार्तिक कोड़ा, अंबुज माहथा, भुदेव माहथा, अजय माहथा, भोलू मंडल आदि ने शिव भक्तों की सेवा और सहायता की.

गरगा डैम से जल लेकर भक्त शिव मंदिर में चढ़ाते हैं जल

जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा. गरगा डैम से जल लेकर हजारों श्रद्धालु गाजा-बाजा के साथ टांड़बालीडीह स्थित शिव मंदिर पहुंचे व जलाभिषेक किया. इस बीच शिव भक्तों ने हर हर महादेव, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है. बाबा नगरी दूर है फिर भी जाना जरूर है. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से मनुष्य को सुखों के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. इस दौरान अशोक यादव, विनोद गोस्वामी, विजय सिंह, भगवान सिंह, अखिलेश सिंह, दिलीप सिंह, आनंद सिंह, सुभम भगत समेत टांड़बालीडीह के ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read : झारखंड का आदिवासी शिवलोकः जहां महादेव मंडा बन जाते हैं और अंगारे फूल

चिड़काधाम में कांवरियों ने चढ़ाया जल, बाबा भूतनाथ मंदिर में लगा शिविर

सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा गौरीनाथ धाम चिड़का में जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में कांवरियों ने दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट से जल उठाया. इस अवसर पर पर बाबा भूतनाथ मंदिर में कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन डीएसपी प्रवीण कुमार ने किया. शिविर में बाबा बनवारी बटवाल, प्रकाश बटवाल, पुजारी शंभू प्रसाद उपाध्याय, विश्वनाथ उपाध्याय, नितेश उपाध्याय, जागीर, श्याम, समूड़ा, अभिषेक, धर्मप्रचारक नित्यानंद महाराज, जितेन महथा, किशोर कुमार, आनंद महतो आदि मौजूद थे. इधर चेचकाधाम, सिलफोर धाम, बूढा बाबा मंदिर बाटबिनोर, शिवालय बुढिबिनोर, अलकुशा में श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें