Loading election data...

पोइला बैशाख मना, लोगों ने घरों में ही की पूजा

चास : मंगलवार को बंगाली समुदाय के लोगों ने पोइला बैशाख पर्व मनाया. अधिकतर लोगों ने सुबह-सुबह नहा कर नये कपड़े पहने और परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही पूजा की. इसके बाद एक-दूसरे को फोन कर शुभो नोबो बोरसो कहकर नये साल की शुभकामनाएं दी. साथ ही भगवान से कोरोना से मुक्ति […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 6:11 AM

चास : मंगलवार को बंगाली समुदाय के लोगों ने पोइला बैशाख पर्व मनाया. अधिकतर लोगों ने सुबह-सुबह नहा कर नये कपड़े पहने और परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही पूजा की. इसके बाद एक-दूसरे को फोन कर शुभो नोबो बोरसो कहकर नये साल की शुभकामनाएं दी. साथ ही भगवान से कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की. चास मेनरोड स्थित सिंह वाहिनी मंदिर में पूजा के लिए इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बारी-बारी से मां दुर्गा की पूजा की. जबकि पिछले वर्षों में मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ लगती रही है.

Next Article

Exit mobile version