लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को ले फ्लाइंग टीम ने किया क्षेत्र भ्रमण
बोकारो : लॉकडाउन के पालन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए मंगलवार को फ्लाइंग टीम ने बोकारो, चास व आसपास के इलाकों में भ्रमण किया. जिला प्रशासन सख्ती का प्रभाव कई जगह पर दिखा. एक मीटर की दूरी पर बने घेरे में खड़े होकर लोगों ने दुकान पर अपनी- अपनी बारी आने का इंतजार […]
बोकारो : लॉकडाउन के पालन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए मंगलवार को फ्लाइंग टीम ने बोकारो, चास व आसपास के इलाकों में भ्रमण किया. जिला प्रशासन सख्ती का प्रभाव कई जगह पर दिखा. एक मीटर की दूरी पर बने घेरे में खड़े होकर लोगों ने दुकान पर अपनी- अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. सिटी सेंटर, राम मंदिर, सेक्टर 9, सेक्टर 6, सेक्टर 12, चास के चेक पोस्ट, धर्मशाला मोड़, योधाडीह मोड़, रितुडीह, सिवनडीह, बालीडीह में प्रशासन की फ्लाइंग टीम ने लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने व लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी.